Breaking Newsउत्तरप्रदेश

किराना व्यापारियों का छलका दर्द बोले रविवार को भी खुले दुकाने

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। देशभर में लगे 31 मई तक के लॉकडाउन के बाद जहां व्यापारियों को दुकान खोलने की राहत दी गई थी। वही व्यापारियों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई थी आज शनिवार देर शाम जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमें नए शेड्यूल के तहत रविवार को बाजार न खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

मामला मुजफ्फरनगर जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके की किराना मंडी का है जहां दिन चिपके ही भारी मात्रा में किराना व्यापारी एकत्रित हुए और व्यापारियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नए शेड्यूल के तहत एक पत्र जारी किया है। जिसमे स्टेशनरी किराना इलेक्ट्रिकल बिजली के सामान सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान सहित फ्रिज एसी की दुकान का समय अब मंगलवार बृहस्पतिवार एवं शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलने की छूट दी गई है। उधर व्यापारियों का कहना है कि सोमवार को ईद के चलते जिस कारण हम जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें रविवार को भी दुकान खोलने की अनुमति दी जाए ताकि जो हम लोगों ने अपनी दुकानों में ईद का सामान भर रखा उसे हम बेच सकें और अपने घर का खर्च चलाया जाए।

Related Articles

Back to top button