सोसाइटी में रेजिडेंट से मिलने आए गेस्ट ने गार्ड को पीटा, CCTV में घटना कैद

खबर वाणी संवाददाता
पूर्वी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक गार्ड को सोसाइटी में घुस रहे गेस्ट को रोकना बेहद भारी पड़ गया। दरअसल मंगलवार सुबह पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव इलाके स्थित मानवस्थली अपार्टमेंट में अपार्टमेंट निवासी से मिलने एक गेस्ट पहुंचा था। जब सोसाइटी के गार्ड ने उस गेस्ट को सोसायटी के गेट पर थर्मल स्कैनिंग के लिए रोका तो गेस्ट बेहद भड़क गया। धीरे धीरे दोनों के बीच गहमा-गहमी शुरू हो गई।
देखे वीडियो : कैसे सोसायटी गार्ड के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है युवक
थोड़ी देर बाद ही गेस्ट उग्र हो गया और उसने गार्ड की पिटाई करना शुरू कर दिया। खुद को पिटता देख मौके से गार्ड जान बचाकर भाग गया। गार्ड के भाग जाने के बाद भी गेस्ट इतने पर भी नहीं रुका उसने सोसाइटी के गेट पर तोड़फोड़ जारी रखी। यह सारी घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि सोसाइटी में मिलने आए गेस्ट ने पहले तो गार्ड से बदतमीजी की और जब गार्ड मौके से जान बचाकर भाग गया। तो उस गेस्ट ने सोसायटी के गेट पर खड़े लोगों से ना सिर्फ बदतमीजी की जबकि सोसाइटी में तोड़फोड़ भी जारी रखी।
सीसीटीवी में यह भी दिख रहा है कि एक महिला उस व्यक्ति को रोकने की बहुत कोशिश कर रही है। लेकिन वह इतना उग्र है कि उसने पहले तो महिला का गला दबा दिया और उसके बाद महिला को धक्का देकर सोसायटी के गेट पर तोड़फोड़ करने लगा।
फिलहाल इस घटना की पूरी वीडियो सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । इस घटना के बाद सोसायटी वासियों ने घटना की शिकायत अशोक नगर पुलिस थाने में कि है। पुलिस ने सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस जांच के दरमियान इस व्यक्ति की पहचान करने में भी जुट गई है। ये व्यक्ति कौन है और सोसायटी में किससे मिलने आया था।