Breaking Newsउत्तरप्रदेश

योगी सरकार से मंडी शुल्क समाप्त करने की किसानो व व्यापारी ने रखी मांग

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। एशिया प्रसिद्ध गुड़ मंडी में आज कई जिलो के व्यापारियों की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मंडी के व्यापारियों ने किसानो एंव व्यापारियों के हित में योगी सरकार से मंडी समितियों से मंडी शुल्क हटाने की मांग की है।

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर का है जहां आज दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मरचेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले सहारनपुर व मेरठ मंडल के व्यापारियों की एक आवश्यक मीटिंग नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व संचालन श्याम सिंह सैनी ने किया। बैठक में सहारनपुर, शामली, बड़ौत, शाहपुर, खतौली, मेरठ, सरधना, बागपत, गंगोह, देवबंद, हापुड़, मुरादनगर आदि मंडियों के व्यापारियों ने भाग लिया तथा राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।

साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई कि मंडियों के अंदर से मंडी शुल्क पूरा समाप्त होना चाहिए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल एवं मंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि जब सरकार ने मंडी के बाहर व्यापार करने पर मंडी शुल्क समाप्त कर दिया है तो मंडी समिति के अंदर भी मंडी शुल्क समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा इस दोहरी नीति से किसान मंडियों में माल लेकर नहीं आएगा अगर मंडियों में माल नहीं आएगा तो व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे।

सहारनपुर मंडी के महामंत्री संजीव जैन व शामली मंडी के अध्यक्ष राजेश संगल ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हमें पूरे प्रदेश के अंदर व्यापारियों को इकट्ठा करके मंडी शुल्क के खिलाफ भारी मुहिम चलानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह आदेश 2 जी कॉरपोरेट सेक्टर को बढ़ावा देने का है साथ ही सभी मंडियों के व्यापारियों ने एक स्वर में सरकार से मांग की है की मंडी से अविलंब मंडी शुल्क समाप्त किया जाए तथा मंडी की दुकानों का स्वामित्व मंडियों के व्यापारियों को दिया जाए।

मीटिंग के बाद सभी व्यापारी इकट्ठा होकर मंडी समिति के दफ्तर पर पहुंचे जहां उन्होंने मंडी शुल्क के विरोध में जोरदार नारेबाजी की तथा मंडी सचिव को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस बैठक में मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त सहारनपुर से अशोक सिंघल, संजीव जैन शामली मंडी से राजेश संगल, राजेश जैन, सुनील कुमार, बडौत मंडी से रवि पालीवाल, सतीश गोयल ,शाहपुर से पवन कुमार, चंद्रवीर सिंह मुजफ्फरनगर से हरिशंकर मूंदड़ा, सुरेंद्र बंसल, अरविंद गोयल, रमेश कुमार सिंघल, जितेंद्र कुछल, अरुण खंडेलवाल, नितिन सिंघल, अनुज सिंघल, श्याम सुंदर, दिनेश चौधरी, मनीष कुमार, दिनेश मित्तल, नरेंद्र कुमार, आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button