Breaking Newsउत्तरप्रदेशनोएडा

स्टेशनरी, बेकरी और फैक्ट्री में लगी भीषण आग

अरुण प्रताप सिंह

नोएडा : रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आई है। पहली आग रविवार सुबह थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत सेक्टर 12, एफ ब्लॉक स्थित एक स्टेशनरी की दुकान में लगी जबकि दूसरी आग रविवार दोपहर थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत सेक्टर 10 स्थित एक फ्लेक्स बनाने की कंपनी कत्याल ट्रेडर्स में लगी।

दरअसल रविवार सुबह थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12, एफ ब्लॉक स्थित अश्वनी आनंद की स्टेशनरी की दुकान में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ती चली गई जिसके चलते आग ने स्टेशनरी से सटी बेकरी की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग के चलते लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

दूसरी आग रविवार दोपहर थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित बिल्डिंग संख्या D-224 कत्याल ट्रेडर्स में लगी। इस बिल्डिंग में फ्लेक्स बनाने का काम होता था। आग लगने से पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई। जिसमें लाखों रुपए के समान जलने के बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों जगह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। गनीमत यह रही की इस आग में दोनों घटनास्थल पर किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की खबर सामने आई। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

Tags

Related Articles

Back to top button