Breaking Newsदिल्ली NCR

ग्रहण 2020 : आषाढ़ पूर्णिमा व छाया चंद्रग्रहण आज, भूल से ना करें ये काम

खबरवाणी डेस्क

दिल्ली : रविवार 5 जुलाई को देशभर में साल का तीसरा ग्रहण लगने जा रहा है। खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार का ग्रहण 2 घंटे 43 मिनट और 24 सेकेंड तक रहेगा। यह उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण रविवार सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू होकर दिन के 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।

बता दें कि ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन दूसरे देशों में यह ग्रहण सुबह 8 बजकर 38 मिनट से लगेगा। सुबह 9 बजकर 59 मिनट में ग्रहण का परम ग्रास होगा। ज्‍योतिषविदों के मुताबिक इस साल 6 ग्रहण लग रहे हैं। इससे पहले 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था उसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण और अब एक बार फिर से चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।

◆ ग्रहण के दौरान भूल से ना करें गलती

अक्सर देखा जाता है कि ग्रहण के दौरान कुछ लोगों को खगोलीय घटना को देखने का शौक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं। इस खगोलीय घटना को नंगी आंखों से देखने पर आप बेहद परेशानी में पड़ सकते हैं?

इसलिए चंद्रग्रहण को नग्न आंखों से न देखें,
● इस ग्रहण को दूरबीन, या चश्मे के माध्यम से देखने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह आंखों को नुकसान पहुंचाता है।

◆ चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन का सेवन ना करें।

● ग्रहण के बाद बासी भोजन और दूध ना पीएं। यदि आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, तो यह सलाह दी जाती है कि खाने के व्यंजनों में तुलसी के पत्ते रखें, खासकर दूध से बने व्यंजनों में।

● गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण की छाया से दूर रहना चाहिए। यह गर्भावस्था के दौरान नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

● ऐसा कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए क्योंकि इससे ग्रहण का बुरा प्रभाव कम हो जाता है।

● चंद्र ग्रहण के दौरान इसके प्रभाव को कम करने के लिए अपने इष्ट देव का नाम लें और मंत्रों का जाप करें।

● चंद्र ग्रहण के दौरान कभी बाल या नाखून न काटें, इसे अशुभ माना जाता है।

● ग्रहण के दौरान चाकू, कांटा, या किसी अन्य नुकीले और तेज उपकरण का उपयोग न करें।

● चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी नया या महत्वपूर्ण काम शुरू न करें।

● चंद्र ग्रहण के बाद भोजन और कपड़े दान करना शुभ माना जाता है।

Tags

Related Articles

Back to top button