Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

ई-रिक्शा, बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 1 फरार

समीर मलिक

गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर ई-रिक्शा वाहन और उसकी बैटरीयों की चोरी करके वारदातों को अंजाम देता था। दरअसल शनिवार तड़के लगभग 3 बजे शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी अन्नू अपनी टीम के साथ चौकी क्षेत्र स्थित कृष्ण जूस कॉर्नर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दरमियान चोरों का यह गिरोह भी उसी रास्ते से गुजर रहा था। तभी मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी अन्नु ने इस गिरोह को रोक लिया और जांच करने लगें। जांच के दरमियान फिरोज नामक चोर मौके से भाग निकला। जबकि शालीमार गार्डन पुलिस ने चार अन्य चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दरमियान चोरों ने बताया कि ये गिरोह चोरी करने से पहले वारदात होने वाले घरों की कई दिनों तक रैकी करता था। उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था। फिलहाल साहिबाबाद थाना पुलिस ने इन चोरों की पहचान जाबिर, रहीसुद्दीन, सरफराज और यामीन के रूप में की है। वहीं दूसरी तरफ साहिबाबाद पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी किए हुए 7 ई-रिक्शा वाहन और एक फर्जी नंबर प्लेट (UP 14 BU 4354) बरामद किया है। इसके साथ ही साहिबाबाद थाना पुलिस ने इस गिरोह पर आईपीसी की धारा 411, 414 और 482 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button