DIG उपेंद्र अग्रवाल ने हॉटस्पॉट इलाके का किया निरीक्षण, अधिनिस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जिले के नोडल अधिकारी डी आई जी सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल व एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा आज नगर क्षेत्र के थाना कोतवाली एंव शहर के हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण कर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया थाने में स्थित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क पर मौजूद पल्स ऑक्सीमीटर, इंफारेड थर्मा मीटर तथा सेनिटाईजर को भी चैक कर निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों की स्कीनिग भी की जाए।
दरअसल आज जनपद मुज़फ्फरनगर में सहारनपुर परिक्षेत्र के डी आई जी उपेन्द्र अग्रवाल जोकि मु0 नगर के नोडल अधिकारी भी हैं उनका आज जनपद में आगमन हुआ।
यहां पहुंचे डी आई जी ने एस एस पी अभिषेक यादव के साथ थाना शहर कोतवाली एंव शहर में बनाए गए कई हॉट स्पॉट एरिया का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित के बढ़ते प्रभाव की रोक थाम एंव इसके बचाव सम्बंधित कार्यवाही के अधिनीस्थो को टिप्स दिए उन्होंने बताया की जनपद के पुलिस थानो एंव अन्य स्थानों पर मिलने वाले संक्रमित/लक्ष्ण दिखने पर तत्काल उसकी सूचना स्वास्थय विभाग को दी जाये।
जनपद आगमन पर उन्होंने हॉटस्पाट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया तथा पुलिस/प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं को भी बारीकी से चैक किया साथ ही साथ हॉटस्पाट क्षेत्रों में डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक बातें बतायी एंव जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, थाना प्रभारी सिविल लाईन डी के त्यागी, थाना प्रभारी शहर कोतवाली अनिल कपर्वान्, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।