अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पूजन एंव शिलान्यास पर क्रांति सेना ने आतिश- बाजी कर बांटी मिठाई
आतिश -बाजी को लेकर पुलिस से भी हुई नोक-झोंक

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन व् शिलान्यास के अवसर पर मुजफ्फरनगर में भी जनपद वासियों में दिखा जबरदस्त उत्साह, जिसके चलते क्रांति सेना ने प्रकाश चौक पर जमकर नारे बाजी करते हुए जय श्री राम के नारे लगाये तो वहीं जश्न स्वरूप आतिश – बाजी भी की हालाँकि इस बीच उनकी स्थानीय पुलिस से नोक झोंक भी हुई लेकिन वे लोग अपने मकसद में कामयाब रहे और आतिश बाजी कर उन्होंने एक दूसरे को मिठाइयाँ भी बांटी।
दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के प्रकाश चौक का है जहां आज सुबह से ही भारी फ़ोर्स मौजूद था जिसका कारण क्रांति सेना द्वारा आहूत विजय जुलुस एंव शिव चौक पहुंचकर आतिश- बाजी एंव मिठाई वितरण करने का कार्यक्रम था।
जिसकी भनक लगते ही जिला प्रशासन द्वारा सुबह से ही प्रकाश चौक पर भारी फोर्स तैनात किया गया यहां क्रांति सेना के मुख्य कार्यालय पर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई उसके बाद सभी क्रांति सेना पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक पहुंचकर जोर दार नारे बाजी करते हुए जमकर आतिश बाजी की व् बाद में एक दूसरे को मिठाई बांटी।