Breaking Newsउत्तरप्रदेश

मोहित बालियान पुंछ राजोरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हुआ शहीद, परिजनों सहित आस पास के ग्रामीणों में शोक की लहर

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। भोराकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़ी नोआबाद में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब ग्रामीणों को पता चला की उनके गांव का लाल जम्मू कश्मीर के राजौरी पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। बताया जा रहा है की गांव नोआबाद निवासी मोहित बालियान राजौरी पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है सुबह जम्मू कश्मीर स्थित चाइना बोर्डर हेड क्वार्टर से फोन आने पर परिजनों को जानकारी दी गई इसके बाद से परिजनों सहित पूरे गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मुजफ्फरनगर के ग्राम गढीनौआबाद का निवासी मोहित बालियान पुत्र तारा सिंह वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुआ था वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पुंछ राजौरी सेक्टर में थी।

शहीद मोहित बालियान के चचेरे भाई जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान ने बताया कि सुबह परिवार जनों को राजोरी से मोहित के बेस कैंप से आए फोन पर बताया गया कि मोहित बालियान आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है। मोहित के शहीद होने के समाचार के बाद गांव गढ़ी नोआबाद में शोक की लहर है तो वहीं जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान ने बताया कि अभी जानकारी नहीं मिली मोहित का शव गांव में किस समय तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया की मोहित का एक बड़ा भाई है जो दिव्यांग है अभी किसी भाई की शादी भी नहीं हुई है।जबकि एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।

Tags

Related Articles

Back to top button