Breaking Newsउत्तरप्रदेश

हत्या कर फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कब्जे से एक तमंचा , दो जिन्दा कारतूस सहित मृतक की स्कूटी भी बरामद ,प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कप्तान ने किया खुलासा।

खबर वाणी/भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जिले में बीते दिनों थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना के जंगलों में गोलियां बरसाकर हुुुई एक युवक की हत्या कर शातिर बदमाश फरार हो गए थे। और मृतक के भाई को फोन कर शव उठा ले जाने तक का भी दुःसाहस कर भूमिगत हो गए थे। जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी आज थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ इस केस से सम्बंधित दो आरोपी हाथ लगे हैं जिसका पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज खुलासा किया है पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर , दो जिन्दा कारतूस सहित मृतक की स्कूटी बिना नम्बर के बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस लाईन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में हुई प्रेस वार्ता के दौरान आज पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने खुलासा करते हुए बताया की थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव के पास जंगल में बीते दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार आसिफ पुत्र नसीम निवासी कच्ची सड़क थाना सिविल लाईन की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी थी और मृतक की स्कूटी भी लेकर फरार हो गए थे यहीं नही बदमाशों द्वारा मृतक के भाई दिलशाद को फोन कर अपने भाई की लाश ले जाने की भी धमकी दी गई थी।

जिसके सम्बन्ध में थाना शहर कोतवाली पर मृतक के भाई दिलशाद ने आठ नामदर्ज आरोपियों में खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसमे बीती देर रात थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस रात्रि गस्त एंव चैकिंग अभियान में लगी थी।

पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो ऐसे बदमाशों को पकड़ा है जो बिना नम्बर की स्कूटी एंव अवैध् असलाह के साथ जा रहे थे कड़ाई से पूछ ताछ करने पर पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मनव्वर उर्फ़ बब्बल पुत्र सलीम निवासी दधेड़ु कलां थाना चरथावल मु0 नगर,
मोनू उर्फ़ सुलेमान पुत्र मौ0 उस्मान निवासी लद्धावाला थाना शहर कोतवाली मु0 नगर बताया है।

देखे वीडियो : हत्याकर फरार चल रहे दो हत्यारोपी को पकड़ने के बाद क्या कहते है एसएसपी अभिषेक यादव

एस एस पी अभिषेक यादव ने बताया की पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश है और इन्ही लोगों द्वारा मिमलाना रोड के जंगलों में अपने साथियों के साथ मिलकर आसिफ की हत्या की थी एस एस पी ने बताया की पुलिस की कई टीमे इस केस में लगी है जल्द ही पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा और इस केस से भी पर्दा उठा दिया जायेगा उन्होंने बताया की मृतक आसिफ की हत्या पुरानी रंजिशन एंव आपसी मुक़दमे बाजी के चलते की गई थी।

शातिर बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में
अनिल कपरर्वान् थाना प्रभारी शहर कोतवाली,
सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रशाद वशिष्ठ, कॉन्स्टेबल मोहित शर्मा एंव रोहित तेवतिया मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button