Breaking Newsउत्तरप्रदेश

चर्चित अनुज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी फरार

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना भोपा अंतगर्त मोरना के चर्चित अनुज मर्डर केस से आज पुलिस ने पर्दा उठा दिया है इस मामले में पुलिस कई कई टीमे लगी हुई थी जिसके चलते पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है इस मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी सहित पांच अन्यों को गिरफ्तार किया है जनपद के पुलिस कप्तान ने आज पुलिस लाईन स्थित सभागार में हुई प्रेस वार्ता के दौरान इसका खुलासा किया है।

बता दें मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बे में लगभग 10 दिन पूर्व घर के बाहर दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से हत्यारे फरार चल रहे थे दवा व्यापारी की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिले थे और सांत्वना देकर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन पीड़ित परिजनों को दिया था। इसके साथ ही अन्य सभी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेताओं ने भी परिजनों से मिलकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे की योगी सरकार में भी अपराधी बेख़ौफ़ होकर व्यापारियों की हत्याएं कर रहें है और पुलिस कुछ नही कर पा रहीं है।

आज इस चर्चित हत्याकांड का मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने खुलासा करते हुए एक मुख्य आरोपी आशीष एंव हत्यारों को शरण देने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी कपिल, अजीत और राहुल अभी भी फरार चल रहे हैं पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसएसपी अभिषेक यादव ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अनुज के बड़े भाई हरिकांत का साला आदित्य अजीत के चाचा सोहन वीर की लड़की को लेकर चला गया था, जिसके संबंध में भोपा थाने पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

अपने चाचा की लड़की को वापस करने के लिए अजित ने काफी बार हरिकांत व अनुज से कहा, इस बात पर अनुज उर्फ बबला से विवाद भी हुआ था। इसी विवाद पर अजीत और उसके साथियों ने अनुज कर्णवाल उर्फ बबला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एस एस पी ने बताया की इससे कुछ दिन पूर्व भी इन लोगों ने मेरठ जनपद में एक हत्या को अंजाम दिया था तीनों फरार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैं।

तीनों फरार हत्यारों पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीनों फरार हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button