Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस ने काटे सैंकड़ों बाईकों के चालान, बिना मास्क वालों को दी चेतावनी

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना आज शनिवार के दिन बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के निर्देश पर बुढ़ाना कस्बे के होली चौक पर बुढ़ाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर देवा सिंह ने वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुए जहां सैंकड़ों वाहनों के चालान काटे वहीं काफी वाहन चालक रास्ता बदलते नजर आये। इसके अलावा उन्होंने यहां से गुजर रहे उन लोगों की भी जमकर खबर ली जिन्होंने मास्क का प्रयोग नहीं किया हुआ था। उन्होंने बिना मास्क आ जा रहे लोगों को जमकर हड़काया और उनको नसीहत दी कि वे इस कोरोनावायरस महामारी में घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क जरुर लगायें।

इस अभियान से वाहन चालकों और बिना मास्क घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सब इंस्पेक्टर देवा सिंह ने बताया कि यह अभियान कस्बे में लगातार जारी रहेगा और बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ। इसलिए सभी एहतियात बरतें। घर से जरुरी काम के लिए ही बाहर निकलें। सब इंस्पेक्टर देवा सिंह ने कस्बे में चारों तरफ गश्त कर संदिग्ध युवकों की भी तलाशी ली और अतिक्रमण कर रहे लोगों को बाज आने की चेतावनी दी। इस दौरान काफी दुकानदार अपना सामान दुकान में रखते दिखे।

Tags

Related Articles

Back to top button