Breaking Newsउत्तरप्रदेश

वकीलों ने किया किसानों के आंदोलन का किया समर्थन, धरना देकर दिया ज्ञापन

खबर वाणी संवाददाता

बुढ़ाना। आज शुक्रवार के दिन बुढ़ाना बार एसोसिएशन के बैनर तले सभी अधिवक्ताओं ने बुढ़ाना तहसील में धरना प्रदर्शन कर किसानों के आंदोलन को सही बताया। मिली जानकारी के अनुसार आज बुढ़ाना के वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे। यहां पर वकीलों द्वारा तहसीलदार बुढ़ाना मनोज कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे एक ज्ञापन में कहा गया कि आज शुक्रवार को बार एसोशिएशन बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक सुरेशपाल वर्मा अध्यक्ष बार एसोशिएशन ने की। जिसका संचालन महासचिव ओमपाल सिंह मलिक द्वारा किया गया।

विज्ञापन

जिसमे निर्णय लिया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये नये कृषि कानून की खामियों के कारण देश के अन्दर जो किसान संगठन आन्दोलनरत हैं उनके समर्थन मे आज सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहकर नये कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं और ये कानूनी मांग करते है कि नये कृषि कानून में किसान विरोधी खामियां दूर की जाये।

सरकार द्वारा जारी फसल के समर्थन मूल्य से कम खरीदने पर अपराध घोषित किया जाये, इस आन्दोलन में मारे गये किसानों के परिजनो को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाये, वर्तमान मे चालू आन्दोलन के चलते किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह वर्मा, महासचिव ओमपाल सिंह मलिक, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनय बालियान, बाबू सिंह राठी, मौहम्मद मियां रिजवानी, अवध बिहारी लाल गर्ग, ओमप्रकाश, आबाद कुरैशी, एहतेशाम सिद्दीकी, शौ सिंह राणा, श्यामवीर सिंह, हरवीर सिंह, इलियास सैफी व प्रशांत शर्मा आदि वकील मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button