Breaking Newsउत्तरप्रदेश

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव हुए पास, विधायक भी आये नजर

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना आज शनिवार के दिन बुढ़ाना नगर पंचायत कार्यालय में स्थित सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता बुढ़ाना नगर पंचायत की चेयरपर्सन श्रीमती बाला त्यागी द्वारा की गई। बैठक में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक सहित बुढ़ाना नगर पंचायत के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन बुढ़ाना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओम गिरि द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा विकास कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। नगर में विभिन्न स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट लगवाया जाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट उचित स्थान का चयन कर यूरीनल निर्माण कराया जाना, नगर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य, वार्ड नंबर पांच में प्रजापति धर्मशाला का नवनिर्माण एवं डोर टू डोर कूडा कलैक्शन के लिए एक छोटी ट्रैक्टर ट्रॉली क्रय किया जाना एवं विभिन्न स्थानों पर स्टेनलेस स्टील टिविन बिन डस्टबिन स्थापित किये जाने आदि के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।

महावीर चौक के निकट खाली पड़ी भूमि में शहीद पार्क विकसित किये जाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित हुए शासन स्वीकृति प्राप्त करने के लिए विधायक उमेश मलिक से आग्रह किया गया। बोर्ड बैठक की समाप्ति के पश्चात विधायक उमेश मलिक एवं नगर पंचायत की चेयरपर्सन श्रीमती बाला त्यागी द्वारा महावीर चौक के निकट 151 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्श्चात महावीर तिराहे के निकट खाली पड़ी भूमि में जनसुविधाओं के दृष्टिगत निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास विधायक उमेश मलिक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी द्वारा किया गया। इस अवसर पर योगेन्द्र त्यागी, रामनरेश, कुलदीप बागडी, राशिद कुरैशी, सलीम कुरैशी, योगेश प्रजापति, राशिद मंसूरी, राशिद अजीम और मुकेश शर्मा आदि सहित नगर पंचायत कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button