Breaking Newsउत्तरप्रदेश

योगी सरकार के नारे को पढ़कर छात्रा सुसाइड का इरादा त्यागकर रेपिस्ट को दिलाती है सजा

नायिका के इर्द-गिर्द घूमती है आत्मनिर्भर फिल्म की कहानी

खबरवाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना चोरों का राजा, बेरवा बिरान और प्रायश्चित जैसी हिंदी फिल्मों का निर्माण करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर अपनी चौथी फिल्म आत्मनिर्भर को लेकर बेहद खुश हैं। उनकी इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब यह फिल्म रिलीज होने को तैयार हैं। फिलहाल फिल्म के पोस्टर पर काम चल रहा है। इस संबंध में फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी से बात हुई तो उनका कहना था कि फिल्म आत्मनिर्भर नायिका प्रधान फिल्म है। जिसमें फिल्म की नायिका का रेप हो जाता है। वह आत्महत्या करने की सोचती है तो उसको यूपी की योगी सरकार का एक साइन बोर्ड दिखाई देता है। जिसमें लिखा होता है कि बेटियां आत्मनिर्भर बनें। बस इस स्लोगन को पढ़कर वो आत्महत्या का निर्णय छोड़ बुढ़ाना कोतवाली का रुख कर लेती है व पुलिस को घटना के बारे में बताकर रेपिस्ट को गिरफ्तार कराकर अन्य लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं। फिल्म में महविश की भूमिका माणि गौतम ने निभाई है। नसीम कुरैशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र में 5 दिन तक चली। फिल्म के डायरेक्टर जीशान अहमद व कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत हैं। फिल्म की कहानी और डायलॉग खुद उन्होंने ही लिखे हैं।

फिल्म की यूनिट को डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, थाना बुढ़ाना के एसएचओ मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई मदन सिंह बिष्ट सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। फिल्म में बुढ़ाना नगर पंचायत की चेयरपर्सन बाला त्यागी भी दिखाई देंगी। फिल्म को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिलीज कराया जायेगा। इससे पहले फिल्म का पोस्टर 26 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन के द्वारा लांच कराया जायेगा। उसके बाद टीजर डीएम व एसएसपी से रिलीज कराया जायेगा। फिल्म की कास्टिंग दीपक राजपूत और संगीतकार रवि दीवाना हैं।

Related Articles

Back to top button