Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

किसान सम्मान दिवस में बेहतर उत्पादन के लिए जिले के 34 किसानों को किया गया सम्मानित

किसानों के उत्थान से ही होगा देश का विकास - मंत्री सुरेश खन्ना

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। आज मंत्री वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने विकास भवन परिसर में कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गाॅव के पगडंडियों से हो कर जाता है इस लिए गाॅव का किसान खुशहाल होगा तो देश प्रदेश के साथ हमारा समाज भी खुशहाल होगा। किसानों के उत्थान से सम्बंधित जुडे विभागीय अधिकारी किसानो को सरकार द्वारा प्रद्त्त सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें सब्जी, बागवानी एवं की खेती के लिए प्रशिक्षित कर उनसे जोडे, ताकि वे अपनी खेती में बेहतर उत्पादन कर के अपनी आमदनी बढ़ा सके और वे आर्थिक रूप से समृद्धि हो सके।

उक्त विचार विकास भवन परिसर में मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ करने के दौरान जिले एवं ब्लाक स्तर पर बेहतर उत्पादन करने वाले 34 किसानों को अंग वस्त्र एवं प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित करने के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने विचार व्यक्त किए, उन्होनें कहा कि जिन किसान भाईयों ने रवी खरीफ की फसलों, मत्स्य पालन, सब्जी फूल एवं पशुपालन कर दुग्ध उत्पादन, रेशम एवं उद्यान में बेहतर प्रदर्शन किया है। निश्चित ही वे बधाई के पात्र हैं ऐसे ही अन्य जिले के किसान भाईयों को इन से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन करें ताकि जनपद का नाम रोशन हो सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए किसान भाई परम्परागत खेती त्याग कर आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि से खेती करें ताकि वे अधिक पैदावार करके अपनी आमदनी भी बढ़ा सके।

जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले कृषकों प्रमाण पत्र एवं शॉल उडाकर सम्मानित किया गया एवं उनके बैंक खाते में 7000.00 रूपये डी 0 बी 0 टी 0 के माध्यम भेजे जायेगे। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को सम्मान प्रमाण पत्र, शॉल देकर सम्मानित किया गया, एवं उनके खाते में 5000.00 रूपये डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजे जायेंगे।

महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत सम्मानित होने वाले किसानों में शकुन्तला देवी ग्राम अतरौली को धान क्षेत्र में, गंगोत्री ग्राम एम 0 पी 0 सिखेडा को पशुपालन क्षेत्र में, संतोश देवी भोजपुर को अचार मुरब्बा क्षेत्र में,सरिता मिलक रावली को शहद उत्पादन हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने कहां कि भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही देश एवं प्रदेश के साथ-साथ हमारा समाज भी खुशहाल बनेगा।

किसान भाई के उन्नति एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान भाई सरकार की योजनाओं से जुड़े और लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि सारी अर्थ व्यवस्था किसानों के वजह से ही चल रही है क्योंकि किसानों के ऊपर ही देश के लोगों को भोजन देने का जिम्मेदारी है इस लिए वे सम्मान के पात्र है सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्विंत किया जा रहा है।

आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि के मुताबिक खेती की तरफ विशेष ध्यान देना होगा ताकि वे अपने खेतों में अधिक अन्न का उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें उन्होने किसानों से पशुओं के समायोजन पर भी बल देने की अपील की क्योंकि पशु पालन खेती के लिए बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर, विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा, विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी निधि, जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार सहित जिले से आये तमाम किसान बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button