ज्वैलर्स के घर पड़ी डकैती, 10 लाख की नगदी व आधा किलो सोना लेकर बदमाश हुए फरार
परिजनों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम, तीन घंटे तक बदमाशों के कब्जे में रहा ज्वैलर्स का परिवार

खबर वाणी मनीष पराशर
मेरठ। महानगर में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से एक ज्वैसर्ल के घर लाखों का डाका डाला। बदमाशों ने इस दौरान घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया, और घर से करीब आधा किलो सोना व दस लाख की नकदी लूट कर फरार हो गए।
घटना नौचंदी क्षेत्र के एल ब्लाक पूल के पास विष्णु ज्वैलर्स के यहां हुई। बदमाशों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है। बदमाशों ने तीन से चार घंटे तक स्वजन को बंधक बनाए रखा। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अफसर स्वजन से घटना की जानकारी ले रहे हैं।
परिजनों के अनुसार देर रात करीब 2 बजे घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इस दौरान करीब आधा दर्जन बदमाश घर के भीतर दरवाजे का ताला तोड़कर दाखिल हुए। उन्होंने परिजनों को गन प्वांइट पर लेकर सभी को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दुकान और घर को खंगाल दिया।
बदमाशों ने घर में रखे दस लाख रुपये नकद और आधा किलो सोना लूट लिया। बदमाशों ने घर में रह रहे सभी परिजनों के मोबाइल भी अपने कब्जे मे लेकर स्विच आफ कर दिया। बदमाश घर में करीब तीन घंटे तक लूटपाट करते रहे।
इस दौरान किसी बाहर वाले व्यक्ति को भनक तक नही लगी। जबकि लूट की वारदात के दौरान दो बार चौकीदार सीटी बजाता हुआ निकला था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने परिजनों से वारदात की जानकारी ली है। पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
लकी नौचंदी थाना क्षेत्र में लगातार वारदात बढ़ती जा रही हैं उसके बाद भी अधिकारियों का कहना है कि लगातार रात में भी पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है उसके बावजूद जो लड़के घर में इतनी बड़ी डकैती हो गई और पुलिस सोती रही पुलिस का कहना है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।