Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भाकियू (तोमर) ने हाईवे जाम कर ताली, थाली बजाकर काले कानून का किया विरोध

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने हाईवे जाम कर मोदी सरकार के द्वारा तीन काले कानूनों के विरोध में संगठन ने ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि आज लगभग एक महीना दिल्ली धरना प्रदर्शन को हो गया है। किसानों की समस्याओं का सरकार समाधान नही कर रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात की लेकिन 31 दिनों में 35 किसान शहीद हो गए है, लेकिन उनके बीच प्रधानमंत्री जाने को तैयार नही है।

आज उसका भाकियू तोमर ने कडा विरोध कर प्रदेश भर में थाली ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। संजीव तोमर का कहना है कि ताली व थाली बजाकर कोरोना को भगा सकतै है तो किसानों ने भी काले कानूनों को भगाने का प्रयास किया। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कडे शब्दों में कहा कि कानूंन किसान हित में नही है। जब तक वापस नही होगे भाकियू तोमर विरोध करती रहेगी। पवन त्यागी, सुमित पचेंडा, प्रमोद शर्मा, सन्नी चौधरी, तरुण पचेडा, मंयक शुभम, शमशाद, फरकंद अली,अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button