यूनियन बैंक में शार्ट शर्किट से लगी भयंकर आग, कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर हुए रख
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों के नुकसान की आशंका

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना मंसूरपुर अंतर्गत कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक में शार्ट शर्किट के चलते भयंकर आग लग गई ,आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस ने मोके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया बैंक में फर्नीचर व् कम्प्यूटर आदि जलकर राख हो गए आग से बैंक को लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद के थाना मंसूरपुर स्थित कस्बे में बीती देर रात्रि अचानक शार्ट सर्किट के चलते यूनियन बैंक में भीषण आग लग गई आग लगता देख आसपास रह रहे मोहल्ला वासियों सहित ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस एवं यूपी 112 डायल को दे दी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के अधिकारीयों की माने तो बैंक के अंदर शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते फर्नीचर व कंप्यूटर जलकर राख हो गए हैं।
जिससे बैंक को लाखों के नुकसान की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग की मानें तो बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा सर्वे कर नुकसान की जानकारी दी जाएगी जिसके बाद पूर्ण नुकसान का पता चल पायेगा।