Breaking Newsउत्तरप्रदेश
रोडवेज बस व कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, सभी बाल बाल बचे, कार हुई क्षतिग्रस्त

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना आज शनिवार की सुबह घने कोहरे में रोडवेज बस और एक कार की जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई। जिसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कार चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना की फल मंडी के पास घने कोहरे में सवारियों से भरी रोडवेज बस और कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस कार को लगभग 100 मीटर तक दूर घसीटते हुए ले गयी। तब बस में बैठी सवारियों ने शोर मचा दिया। इस दुर्घटना में कार चालक को चोट आई। तब सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बुढ़ाना पुलिस ने घायल को कार से निकालकर हस्पताल पहुंचाया और क्रेन की सहायता से कार और बस को सड़क से हटवाया।