Breaking Newsउत्तरप्रदेश

दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से 90 हजार की लूट से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना में बंधन बैंक कर्मचारियों से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिन दहाड़े 90 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी, बंधन बैंक कर्मचारियों से लूट के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गए उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था मे बैंक कर्मचारी को सीएचसी में भर्ती करा मामले की जांच में जुट सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी गई है।

दरअसल मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र के लुहसाना रोड का है जहां पर बंधन बैंक कर्मचारी ग्रुप से पैसे इकट्ठा कर वापस बैंक आ रहे थे। बताया जा रहा है की दो बाइक सवार बदमाश पीछे से और दो बाइक सवार बदमाश सड़क से तमंचे के बल पर तमंचे से प्रहार कर बैंक कर्मचारी से ₹90 हजार से भरा थैला छीन कर फरार हो गए। आनन-फानन में बैंक कर्मचारियों ने बुढ़ाना थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी।

जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई उधर घटना की सूचना पाकर मुजफ्फरनगर से एसपी देहात नेपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और पहले घटना स्थल व् बाद में थाने जाकर मामले की जानकारी ली।

बता दें बदमाश इससे पहले चरथावल में भी इसी तरःव बंधन बैंक कर्मचारियों को अपना निशाना बना चुके है वहीं आज सुबह के वक्त बंधन बैंक कर्मचारियों को बुढ़ाना में भी बदमाशों द्वारा अपना निशाना बनाया गया इससे पहले भी बंधन बैंक कर्मचारियों से बुढ़ाना गढी मार्ग पर लूट की घटना हो चुकी है।

पर आज तक भी पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है क्या योगी सरकार में भी बैंक कर्मचारी सुरक्षित नहीं है क्या इसी तरह बैंक कर्मचारियों से लूट की घटनाये होतीं रहेंगी जबकि बीते दिन ही थाना बुढ़ाना पुलिस ने बड़ा गुड़ वर्क करते हुए अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी थी लेकिन बावजूद इसके यह बड़ी घटना हो गई।

Tags

Related Articles

Back to top button