Breaking Newsउत्तरप्रदेश

LOCKDOWN लगने के बाद भी लगातार कोरोना का प्रकोप जारी, जिले में मिले 379 नए केस

खबर वाणी सवांददाता

मुज़फ्फरनगर। जनपद में लॉकडाउन लगा होने के बाद भी कोरोना के बढ़ते कम आज मिले 379 कोरोना पॉजिटिव केस, ठीक होकर गए 623 टोटल ऐक्टिव केस हुए 4906, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में लोक डाउन लगा होने के बाद भी कोरोना अपनी रफ़्तार लगातार बढ़ाता ही जा रहा है जहां एक तरफ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जी तोड़ महनत करते हुए कोरोना जैसी घातक बीमारी से जिले की जनता को बचाने के हर सम्भव प्रयास कर रहे है तो वहीं जनता जनार्दन लोक डाउन को भी मजाक समझ रही है और खुले आम सड़कों, भीड़ भाड़ वाली जगहों, बिना मास्क और बिना शोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना के लगातार शिकार बनते ही जा रहे हैं। जिसका जीता जगता उदाहरण आज देखने को मिला है जिसके चलते मुजफ्फरनगर में आज आई कोरोना जाँच रिपोर्ट में जहां 379 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

तो वहीं राहत की बात ये रही कि आज 623 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घरों को भी लोट गए है अगर जिले में सरकारी आंकड़ों की बात करें तो आज जिले में किसी की भी कोरोना से मौत नही हुई है। बात अगर जनपद में टोटल कोरोना पोजिटिवों की करें तो आज यह संख्या बढ़कर 4906 हो गई है जो लगातार बढ़ती ही जा रही है समय रहते अगर नही सम्भला गया तो इसमें और भी इजाफा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button