Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

CM योगी ने इंजीनियर, ठेकेदार पर रासुका लगाने के दिये आदेश, शमशान घाट का ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी इलाके में रविवार को जयाराम का अंतिम संस्कार करने गए लोगों के ऊपर श्मशान घाट की गैलरी का लेंटर भरभरा कर ऊपर गिर गया जिसके नीचे दबने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मुरादनगर श्मशान कांड में 25 मौतों का गुनहगार अजय त्यागी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाजियाबाद से उसकी गिरफ्तारी की है और अब उसको पूछताछ के लिए ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी अजय त्यागी से पूछताछ कर रही है। शमशान घाट कांड में आरोपी अजय ठेकेदार था जिसमे बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने शमशान घाट में घटिया सामग्री का निर्माण कराया था।

आपको बता दें की श्मशान में बारिश से बचने के लिए खड़े लोगो पर लेंटर गिर गया था जिसमे दर्जनों लोग दब गए थे। करीब 5 घंटे तक पुलिस और पीएसी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया।

लेकिन तब तक 25 लोग मौत का शिकार हो गए थे और कई लोग अभी भी ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। अजय त्यागी से पहले श्मसान हादसे के ज़िम्मेदार सरकारी मुलाजिम भी अरेस्ट कर लिए गए है। जिसमे से ईओ निहारिका सिंह जेई चंद्रपाल सिंह और सुपरवाइजर आशीष को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है।

◆ सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई

मुरादनगर शमशान घाट की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना के लिए ज़िम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है, पूरे नुक़सान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी निर्देश दिए गए है, और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश दिया है।

डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा जब सितंबर में ही दिया था 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश, तो क्यूँ हुई चूक

मृ्तक परिवारों को दस दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी सीएम ने दिए निर्देश

Tags

Related Articles

Back to top button