Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शहर के विकास को अग्रणी पालिका टीम,अंजू अग्रवाल पालिकाध्यक्ष

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में चाहे पालिका क्षेत्र हो अथवा नही शहर के विकास को हर समय पालिका टीम के साथ अग्रसरी रहती हैं पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल इसका जीता जागता उधाहरण है भोपा रोड श्मशान घाट के पास नाला सफाई कार्य जोकि पालिका क्षेत्र में नही आता लेकिन यहाँ पालिकाध्यक्ष ने खुद खड़े होकर इस नाले की साफ सफाई कराते स्थानीय लोगों की वाह -वाही लूट ली।

देखे वीडियो : शहर के विकास को अग्रणी पालिका टीम केे बारे मेंं क्या बोली अंजू अग्रवाल पालिकाध्यक्ष

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा कई सड़कों का उद्घाटन किया गया जिसमे वार्ड संख्या 20 में दो सड़कों का उद्घाटन किया यहां सड़के बनने से स्थानीय नागरिक काफी खुश नजर आए और उन्होंने पालिकाध्यक्ष द्वारा किए जा रहे शहर में विकास कार्यों की प्रशंसा की है।

यहां पालिकाध्यक्ष द्वारा वार्ड सभासद पवन कुमार के साथ पूरे वार्ड का निरीक्षण किया गया इसके बाद वार्ड संख्या 45 में रोबोट मशीन एवं नाला गैंग सफाई कर्मचारियों द्वारा नाली एवं नालों की तली झाड़ सफाई कराई गई तत्पश्चात वार्ड संख्या 30 में तिरुपति बैंकट हॉल से फ्रेंड्स कॉलोनी तक सफाई कर्मचारियों द्वारा तली झाड़ नाला सफाई कराई गई।

सफाई के दौरान पालिकाध्यक्ष मौके पर ही मौजूद रहीं जिसके बाद वे भोपा रोड पर स्थित श्मशाम घाट के पास पहुंची जहां जेसीबी मशीन द्वारा पुलिया के पास बड़े नाले से मलबा निकलवा कर वहां की साफ – सफाई कराई गई साथ ही साथ मोके पर स्थानीय लोगों से भी बात चीत की गई जहां स्थानीय दुकानदारों एंव ठेली फड़ लगाने वालों ने चेयरमैन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना की है।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सभासद पवन कुमार ,मोहम्मद याकूब, सलीम अंसारी, सलेख चंद, लिपिक अशोक धींगरा, मनोज बालियान, संजय गुप्ता, रजत कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी,सहित संबंधित कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button