Breaking News

लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी ने बतायीं भविष्य की योजनाएं

गाजियाबाद।विजयनगर के लीलावती पब्लिक स्कूल में लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द्वारा भविष्य की योजनाएं बताई गयीं। संस्था के बारे में बताते हुये लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मोबिन खान ने कहा कि लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी पूरे प्रदेश में सोशल वर्क करेगी। संस्था द्वारा मलिन बस्ती में फ्री कैंप लगाकर ज़रूरतमंदों को फ्री दवाइयों व कपड़ों से लेकर सभी जरूरत का सामान प्रदान किया जायेगा। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को जागरूक करने के लिए संस्था ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हर सप्ताह अभियान चलाकर जागरूक करेगी। सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाना एनजीओ की प्राथमिकता रहेगा। सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर एनजीओ तरह तरह के अभियान चलाएगी।वातावरण में बढ़ते प्रदूषण, साफ सफाई और जल बचाने के लिए संस्था द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता पंकज त्यागी,नवाब सिद्दीकी, ट्रैफिक सीओ महिपाल सिंह, अमित बग्गा, राजीव शर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ आशु त्यागी, ठा०पंकज सिंह लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मोबिन खान, उपाध्यक्ष डॉ आसिफ सैफी, कोषाध्यक्ष डॉ शहजाद पाशा, सचिव डॉ समाप्ति खान, उपसचिव डॉ फिरोज खान,मीडिया प्रभारी समीर मलिक,बोर्ड मेंबर मनीष कुमार रिबेल, मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से अली मेहँदी, प्रदीप मिश्रा, जावेद चौधरी, शमशाद रज़ा अंसारी, विक्रम जोशी, गौरव यादव, नदीम चौधरी,आकाश आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button