Breaking Newsउत्तरप्रदेश

मंडी में हुई डकैती को खोलने के लिए दिन रात लगी पुलिस, आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने के बाद हाथ लगे अहम सुराग

मुख्य सड़कों लगे कैमरों को भी कर रही पुलिस चैक,

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर में बुजुर्ग दंपत्ति को गन प्वाइंट पर लेकर हुए डकैती/लूट कांड का पुलिस खुलासा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, आपको बता दें पुलिस दिन-रात हर पहलुओं पर जांच के साथ ही आस-पास के सीसी टीवी कैमरा एवं मुख्य सड़कों पर रात्रि तक भी घूम कर कर रही बदमाशों की तलाश जुटी है,और सड़कों पर लगे सभी कैमरे तलाशे जा रहे है।

दरअसल पूरा मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर का है जहां बीते दिनों एक बुजुर्ग दंपत्ति को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बनाते हुए घर में रखें लाखों रुपए के आभूषणों एवं नगदी पर हाथ साफ कर आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर कालोनी में सनसनी फैला दी थी।

घटना के खुलासे को एसएसपी अभिषेक यादव ने कई टीमो का गठन करते हुए इस केस में लगाया हुआ है जिसमे पुलिस हर पहलुओं पर जाँच करते हुए अपनी कार्यवाही में लगी हुई है। सीओ नई मंडी धनंजय कुशवाह के नेतृत्व में थाना प्रभारी योगेश शर्मा दिन रात इस केस को खोलने में लगे हुए है घटना स्थल के आस पास के सभी सी सी टीवी कैमरों को खंगालने के बाद अब पुलिस मुख्य सड़कों पर लगे सी सी टीवी कैमरों की भी मदद ले रही है।

हालांकि अगर पुलिस सूत्रों की माने तो कुछ अहम इनपुट भी पुलिस के हाथ लगे हैं जो बदमाशों को पकड़वाने में पुख्ता साबित होंगे लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है जिसके चलते पुलिस रात्रि तक भी तमाम मुख्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालती घूम रही है। बीती देर रात्रि को भी सीओ नई मंडी धनंजय कुशवाह थाना प्रभारी योगेश शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी सड़कों पर लगे कैमरों को देखते नजर आए।

Tags

Related Articles

Back to top button