पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दबोचे दो वाहन चोर, 6 वाहन सहित अवैध हथियार बरामद
पकड़े गए शातिरों के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें, 6,470 रुपये की नगदी, अवैध असलहे कारतूस/खोके एंव फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना चरथावल पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी, जब पुलिस ने क्षेत्र के खुसरोपुर राजवाहे के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छं: मोटरसाइकिल अवैध असलाह, कारतूस खोखा सहित 6470 रुपये की नगदी भी बरामद की है, एसपी सिटी का कहना है कि पकड़े गए चोर शातिर किस्म के चोर लुटेरे हैं जो वाहन चोरी कर उनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व् चैसिस नम्बर बदलकर उन्हें दूरस्थ जनपदों में बेच दिया करते थे, जिनके खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित अन्य प्रदेशों में भी मामले दर्ज बताए गए हैं आज पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन हो थाना चरथावल क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा कई बाई के चोरी कर सनसनी फैला दी थी जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए बाइक चोरों की घेराबंदी के लिए लगाया गया। थाना प्रभारी चरथावल धर्मेंद्र सिंह एवं उनकी पुलिस टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने क्षेत्र के खुसरोपुर राजवाहे पर वाहन चेकिंग चला रखी थी तभी पुलिस द्वारा बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया मगर दोनों युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में हवाई फायरिंग कर दोनों बदमाशों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया जिन्हें थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम 1: मोहम्मद हसीन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी महमूद हक रोड बनी सराय थाना कोतवाली जनपद मेरठ, 2: शादाब पुत्र राशिद निवासी ग्राम कुलंजर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल पता शहीदों वाली मस्जिद खालापार थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर होना बताया।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिरों के पास से अवैध असलेह कारतूस एवं खोखा सहित ₹6470 की नगदी बरामद की हैं साथ ही साथ कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों की निशानदेही पर चोरी की छं: मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस पूछ ताछ में पकड़े गए दोनों शातिरों ने जनपद सहित विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलों को चोरी करना व् अपराध करना कबूल किया है एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने बताया की पकड़े गए दोनों शातिर मोटरसाइकिल चोरी कर उनके चेचिस नंबर मिटा व फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें अन्य जनपदों सहित दूसरे प्रांतों में भी बेचने के गोरखधंधे में संलिप्त बताए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया की चरथावल क्षेत्र से इन बदमाशों के पकड़े जाने के चलते अपराध पर अंकुश लगेगा उन्होंने बताया की पुलिस टीम द्वारा इस कार्य पर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा के साथ ही आलाधिकारियों ने इनाम दिए जाने की भी घोषणा की है।