Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्ली NCR

Unlock 1 : देशभर के खुले धार्मिक स्थल, CM योगी आदित्यनाथ ने किए दर्शन

खबरवाणी संवाददाता

दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक लगभग 75 दिन बाद कंटेनमेंट जोन छोड़कर सोमवार (आज) से पूरा देश खुल गया है।

● यूपी में खुले धार्मिक स्थल, सीएम योगी ने किए दर्शन

देशभर में धार्मिक स्थल खुलने के बाद यूपी में भी हर एक जगह धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। वहीं सोमवार सुबह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ धाम पहुंचकर मंदिर में भगवान के दर्शन किए।

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के साथ-साथ हनुमान गढ़ी मंदिर को भी खोल दिया गया है। हनुमान गढ़ी में भी लोगों का पूजा करना शुरू हो गया है।

लखनऊ के ईदगाह से भी तस्वीरें सामने आई है जहां सोमवार सुबह लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की है।

दिल्ली में भी खुले धार्मिक स्थल

देशभर में धार्मिक स्थल खुलने के बाद दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर में आना शुरू हो गया है।

हर कोई नियमानुसार पूजा कर रहा है।वहीं दिल्ली के जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की गई।

दिल्ली के सिशगंज साहेब गुरु द्वारे में लोगों ने वाहे गुरु के दर्शन किए।

सबसे अच्छी बात ये है कि हर जगह केंद्र सरकार के नियमों का अच्छे से पालन किया जा रहा है।

धार्मिक स्थलों पर हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग

सरकार की शर्तों के मुताबिक मंदिर, मस्जिद, गुरु द्वारे में आने वाले सभी लोगों की पहले थर्मल स्क्रीन की जा रही है। उसके बाद ही लोगों को मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारे में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

लोगों को मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में जाने से पहले बताया जा रहा है कि वे दर्शन या पूजा के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करें।

इसके साथ ही मंदिर, मस्जिद और गुरु द्वारे के प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।

दिल्ली सरकार ने खोले बॉर्डर, लोगों की आवाजाही शुरू

फिलहाल अगर बॉर्डर इलाकों की बात करे तो रविवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली से सटी सीमाओं को खोलने का ऐलान किया था।

जिसके बाद सोमवार सुबह से ही बॉर्डर खोल दिया है। लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि 8 जून से शुरू हुए इस अनलॉक-1 के पहले चरण में शर्तों के आधार पर धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत मिली थी। जिसके बाद सोमवार सुबह से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को खोल दिया गया है। वहीं देश भर में एक बार फिर धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खुल जाने से बाज़ार कि रोनाक वापस लौट गई है।

Tags

Related Articles

Back to top button