TOP 10 चार हिस्ट्रीशीटरो को किया गया जिला बदर
पुलिस द्वारा मुनादी करा चस्पा किये गए पोस्टर

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश अनुसार चार शातिर टॉप 10 हिस्ट्रीशीटरो को किया गया जिला बदर, जिला बदर बदमाशों के घरों पर ढोल मुनादी करा चस्पा किए गए पोस्टर , बदमाशों के खिलाफ लूट, चोरी, रंगदारी गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़ से फरार होने तक के कई मामले दर्ज है।
आज देर शाम थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा लूट, चोरी, रंगदारी, पुलिस मुठभेड़, (N.S.A).गैंगेस्टर में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 शातिर बदमाशों को जनपद से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है।पुलिस द्वारा सभी आरोपी बदमाशों के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई साथ ही साथ उनके घरों पर पोस्टर भी चस्पा किये गए हैं।
◆ जिलाबदर किये गए अभियुक्तगण के नाम-
1- अनुज त्यागी पुत्र रविंद्र 1त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली नगर मु0नगर।
(सदस्य संजीव जीवा गैंग व हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-74A)
2 – आशू जैन पुत्र नरेश जैन निवासी गली नम्बर 02 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर। (टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-18A)
3 – अंकित गर्ग पुत्र सुधीर गर्ग निवासी गली नम्बर 02 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर। (हिस्ट्रीशीटर H.S NO..-77A)
4 – मुस्तकीम पुत्र मजीद निवासी कस्सावान मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर मु0नगर हैं।।