तलवार से ताबातोड़ हमला कर ई रिक्शा चालक को सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र की नया नूरगंज कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 50 वर्षीय ई रिक्शा चालक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। तलवार के ताबड़तोड़ वार से घायल हुए ई रिक्शा चालक सड़क लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिस कारण सड़क के चारों तरफ खून फैल गया। इलाके में हत्या होने के बाद इलाके में खबर सुनते ही आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने तत्काल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने इस घटना में पांच टीम गठित की है जोकि बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार सूफी आस मोहम्मद 50 वर्षीय अपने परिवार के साथ मुरादनगर थाना क्षेत्र की नूरगंज कॉलोनी में रहता था। शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मृतक आस मोहम्मद के घर पर आवाज लगाई आवाज सुनकर मृतक आस मोहम्मद का पुत्र जान मोहम्मद बाहर आया और बताया कि पापा तो किसी काम से बाजार गए हैं। उसी दौरान जैसे ही मृतक आस मोहम्मद बाजार से वापस आ रहा था तो युवकों ने घर से पहले ही उसे रास्ते में पकड़ लिया। और बदमाशों ने एक के बाद एक धारदार हथियार से आस मोहम्मद के ऊपर हमला बोल दिया। हमले में घायल हुए आस मोहम्मद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। जहाँ आस मोहम्मद की मौकेेे पर ही मौत हो गई। अज्ञात बदमाश बाइक में फर्राटा भरते हुए पाइप लाइन वाले रास्ते की और धारदार हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉ ईरज राजा हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए वापस आते समय स्थानीय लोगों ने एसपी देहात को घेर लिया और बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया एसपी देहात में जल हत्याकांड में शामिल बदमाशों को पढ़ाने का आश्वासन देकर लोगों को किसी तरह शांत कराया लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बदमाशों को नहीं पकड़ा गया तो अनिश्चित कॉल के लिए बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा सरेआम हुई हत्या से ईदगाह रोड का बाजार बंद हो गया। फिलहाल मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है घटना का खुलासा करने के लिए एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने इस मामले में पांच टीम का गठन किया है घटनास्थल के आसपास की कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।