पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से हुआ घायल, गिरफ्तार बदमाश के अन्य साथी हुए फरार
कब्जे से अवैध असलाह , कारतूस खोका सहित एक बाईक भी बरामद

खबर वाणी / भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, बदमाश की गोली से जहां एक सिपाही घायल हुआ तो वहीं जवाबी कार्यवाही में भी पुलिस की गोली से शातिर बदमाश घायल व् गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके कई साथी जंगलों के रास्ते फरार होने में कामयाब रहे जिनकी पुलिस घन्टो कॉम्बिंग करती रही मगर सफलता नही मिली पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक , अवैध असलाह कारतूस खोका भी बरामद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में इन दिनों पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है, एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के दिशा निर्देश में जनपद में बदमाशों पर चुन-चुन कर कार्रवाई की जा रही है।जिसके चलते थाना बुढाना क्षेत्र के जंगलों में आज मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

बताया जा रहा है दो बाइकों पर सवार होकर चार संदिग्ध लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो यह बाइक सवार नहीं रुके बल्कि पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया जिसमे एक सिपाही बदमाशों की गोली से घायल जो गया तो वहीं पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ के चलते गोली चलाई तो एक बाइक सवार के पैर में गोली लगी।

जिसकी पहचान विकास पुत्र वेद प्रकाश निवासी मोहल्ला पश्चिमी पछाला कृष्णापुरी कस्बा बुढाना के रूप में हुई है।वही उसके तीन अन्य बदमाश साथी जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए, पुलिस द्वारा जंगलों में घंटों तक कमिंग की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

पुलिस ने घायल बदमाश व् सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है एस पी देहात ने बताया की घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जोकि शामली और मुजफ्फरनगर में कई मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान सिपाही भी घायल हुआ जिसका नाम इरफान बताया जा रहा है। घायल बदमाश के पास से 01 देसी तमंचा व 02 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस सहित एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश के मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जनपदों में भी अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।




