Breaking Newsउत्तरप्रदेशमेरठ

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित,लोगो मे आक्रोश, पुलिस ने दूसरी मूर्ति कराई स्थापित

खबर वाणी संवाददाता

मेरठ। जनपद में एक बार फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। सुबह जब लोगो ने मूर्ति को खंडित हुई देखा तो गुस्सा भड़क गया, लोगो ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और हंगामा कर रहे लोगो को किसी तरह शांत किया और दूसरी मूर्ति स्थापित की गयी।

पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों द्वारा दी गई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी पहचान करने में जुट गई है।

मामला मेरठ के मवाना थाना इलाके के छोटा मवाना का है,यहां स्थापित बाबा साहब की मूर्ति को अज्ञात शरारती तत्वों ने रात में खंडित कर दिया।

सुबह जब लोगो ने देखा तो उनका गुस्सा भड़क गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नई मूर्ति स्थापित करा दी गई।

आरोपियों की पहचान करने और गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र में अबसे पहले भी इस तरह से शरारती तत्वों ने मूर्ति खण्डित करने का कार्य किया था।

Tags

Related Articles

Back to top button