Breaking Newsउत्तरप्रदेशमेरठ

दबंगो ने सरेबाज़ार बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सड़क से गुज़र रही छात्रा को लगी गोली, हालत नाजुक

खबर वाणी संवाददाता

मेरठ। पुलिस लगातार अपराधियों को मुठभेड़ में गोली का निशाना बनाते हुए अपराध पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है लेकिन फिर भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, एक बार फिर आपसी रंजिश में की गई गोलीबारी में सड़क से गुज़र रही एक छात्रा को गोली लग गई।

दरअसल, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम इलाके में अंकित कौशिक की कॉस्मेटिक की दुकान के पास दो पक्षों में हुई कहासुनी के दौरान एक पक्ष के लोगो ने फायरिंग कर दी।

इस दौरान पास से गुज़र रही एक छात्रा को गोली लग गई। घटना के बाद फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए।

वहीं घायल छात्रों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरी जांच में छात्रा की रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी हुई बताई जा रही है और गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि तीन से चार युवक आपस मे विवाद कर रहे थे।

इस बीच किसी युवक ने फायर कर दिया जो वहां से गुज़र रही युवती को लग गया। युवती के छर्रा लगा है जिस को निकाल दिया गया है युवती खतरे से बाहर है।

एक युवक की पहचान हो गईं है बाकी की पहचान की जा रही है, जल्द सब को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button