Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जहर देकर मारा, प्रेमिका का पति रहता था सऊदी

पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर महिला के बैंक पासबुक, आधार कार्ड व मोबाइल किए बरामद

खबर वाणी / तुफैल खान

गोण्डा। जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बीते 13 फरवरी को एक 40 वर्षीय महिला का शव कटरा सरयू घाट के पास झाड़ियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो महिला के शरीर पर कई जगह चाकू के जख्म तथा जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की पुष्टि हुई। उस समय महिला की पहचान ना होने के कारण पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की तो काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। गुरुवार को पुलिस ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि महिला का पति सऊदी रहता था। उसकी गैर मौजूदगी में औरत का स्माइल नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था।

महिला स्माइल पर शादी का दबाव बना रही थी। शादी से बचने के लिए प्रेमी स्माइल ने ही अपने दोस्त इरफान के साथ मिलकर उसे खाने में जहर देकर मार दिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर महिला के बैंक पासबुक, आधार कार्ड व मोबाइल बरामद कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बाराबंकी जनपद के थाना बड्डूपुर के गांव कटरा भगौली निवासी मृतका फरीदुल निशा का पति 2 वर्ष पूर्व सऊदी चला गया था। उसके बाद महिला का जहांगीराबाद निवासी इस्माइल से प्रेम प्रसंग चलने लगा। जब महिला ने प्रेमी से शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि जिस दिन महिला की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गई। उस दिन वह बैंक से पैसे निकालने आई थी।

उसने बैंक से 65 हजार रुपए निकाले उसके बाद महिला को बहला-फुसलाकर इस्माइल अपने साथ गाड़ी में बिठा कर ले गया। उसके बाद अपने एक सहयोगी इरफान के साथ जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। मौत हो जाने की पुष्टि करने के लिए उसने महिला के शरीर पर कई जगह चाकू से वार भी किया। उसके बाद कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सरयू घाट के पास लाकर झाड़ियों में फेंक दिया था।

पुलिस द्वारा महिला की पहचान करने के लिए जनपद के थानों सहित आस पड़ोस के जनपदों में पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर देखने के बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। जिस दिन महिला की हत्या की गई उस दिन महिला सीसीटीवी फुटेज में स्माइल के साथ देखी गई थी। पकड़े गए अभियुक्त इस्माइल बाराबंकी जनपद के थाना जहांगीराबाद के गांव अजीम नगर व इरफान थाना फतेहपुर का निवासी है।

Tags

Related Articles

Back to top button