उत्तरप्रदेश

कहां तक करें सफाई डाक्टर सुनील क्लीनिक पर नहीं लगा डस्टबिन क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन

खबर वाणी संवाददाता :- सदर सैफी

बीसलपुर :- नगर में बहुचर्चित सुनील की क्लीनिक है यह डाक्टर सुनील पहले बीसलपुर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य करते रहे थे और उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया अब नगर में ही प्राइवेट क्लीनिक खोल लिया एमबीबीएस डॉक्टर होते हुए भी अपने सामने इंजेक्शन दवा खाली पन्नी सहित तमाम गंदगी अपने क्लीनिक से निकाल कर मुख्य मार्ग पर डाल देते हैं जबकि प्रतिदिन सफाई कर्मी उनके क्लीनिक के सामने सफाई करते हैं लेकिन यह चिकित्सा प्रभारी अपने क्लीनिक पर डस्टबिन नहीं लगा सकते हैं जिससे प्रतिदिन गंदगी बनी रहती है तथा लगाए गए इंजेक्शन की सुई मुख्य मार्ग पर फेंकने के कारण लोगों की बाइक भी पंचर हो जाती हैं और लोगों के पैरों में सुई चुभने से टिटनेस नामक रोग का शिकार हो जाते हैं

 

इस संबंध में नगर के कई बार लोगों ने इस क्लीनिक के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील से विवाद भी हुआ लेकिन आज तक यह डॉक्टर सुनील अपनी आदत से बाज नहीं आया और उसने कूड़ा फेंकना बंद नहीं किया है जबकि इस संबंध में नगर के सफाई कर्मियों का कहना है कि वह प्रतिदिन इस क्लीनिक के सामने सफाई करते हैं लेकिन जैसे ही क्लीनिक दस बजे खुलता है वैसे ही डाक्टर सुनील के कर्मचारी अपनी अस्पताल की गंदगी मुख्य मार्ग पर फेंक देते हैं सुबह से शाम तक गंदगी पड़ी रहती है जब प्रातः सफाई कर्मी सफाई करने आते हैं तो उसे उठाते हैं तब तक निकलने वाले लोगों के पैर चोटिल होते है तथा अन्य गंदगी रहती है इसको लेकर लोगों में इस डाक्टर के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने नगरपालिका चेयरमैन से इस अस्पताल में डस्टबिन लगवाए जाने की मांग की है स्वच्छ भारत मिशन के आदेशों की खुलेआम यह डाक्टर धज्जियां उड़ा रहा है इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है नगर वासियों में इस चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ भारी रोष है

Related Articles

Back to top button