Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस के हथते चढ़े 4 वाहन चोर, छोटे बड़े 9 वाहन बरामद

पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के बदमाश निकले जो इंजन नम्बर सहित चैसिस नम्बर बदलकर ओने पोन दामो में वाहनों को बेच दिया करते थे बरामद वाहनों की कीमत तीन करोड़ बताई जा रही है।

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद की थाना नई मंडी पुलिस के हाथ मुखबिर की खास सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने ऐसे शातिर अंतराज्य वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जब वे चोरी के वाहनों की बेचने की फ़िराक में थे, पुलिस ने बताया की पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अंतराज्य वाहन चोर है जो राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से छोटे-बड़े वाहनों को चोरी कर उनके इंजन नंबर ,चेचिस नंबरों से छेड़ छाड़ कर उन्हें ओने पौने दामों में बेचने के गोरख धंधे में लगे हुए थे, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों से बरामद वाहनों की कीमत तीन करोड़ है पकड़े गए वाहन चोरों से पूछताछ चल रही है जिनके साथियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा छेड़े गए अभियान शातिर बदमाश,चोर लुटेरे, नशा खोरी, वाहन चोर आदि की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना नई मंडी पुलिस के हाथ मुखबिर खास की सूचना पर उसक वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस को पता चला की कुछ लोग चोरी के वाहनों को क्षेत्र में बेचने की फ़िराक में घूम रहे हैं ।

थाना प्रभारी नई मंडी अनिल कपर्वान् ने तीन गठित कर बताई गई जगह पर छापे मारी करा दी जहां से पुलिस ने चार अंतराज्य वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी मोके से फरार हो गया पकड़े गए आरोपियों से जब पूछ ताछ की गई तो उनके कब्जे से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्य से चोरी के छोटे बड़े कुल 9 वाहन बरामद कर लिए।

एस पी सिटी विजय वर्गी ने बताया की पकड़े गए चोर अंतर्राज्यीय फर्जी कार्य करने वाले गिरोह के शातिर चोर निकले जोकि बड़े व छोटी गाडीयो को फर्जी नम्बर प्लेट व चैसिंस नम्बर बदलकर अवैध रूप से उन गाड़ियों को तैयार कर बेचने व प्रयोग करने के गोरख धन्दे में लगे हुए थे।

● पकड़े गए शातिर वाहन चोरों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम

1. शहजाद पुत्र शद्दीक निवासी मौहल्ला हिजडो वाली गली कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ।

2. भूपेन्द्र शर्मा उर्फ अजय कुमार पुत्र ललित प्रसाद शर्मा निवासी पाडया मौहल्ला बाडी विजयनगर थाना विजय नगर जनपद अजमेर राजस्थान।

3 .नजाकत पुत्र शौकत अली निवासी मौ 0 बनियोवाला ग्राम जसोई थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।

4. इन्तजार पुत्र रहीश निवासी मैन रोड दधेडू थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर
को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी के 09 वाहन ( जिसमें 06 ट्रक , एक कार, एक छोटा हाथी टाटा ace व बुलेरो पिकअप ) बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग तीन करोड रूपये है।

एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने बताया की पकड़े गए शातिर बदमाशों ने सख्ती से पुछताछ करने पर बताया कि हम सभी आर्थिक लाभ कमाने के लिए वाहन चोरी कर उनके वाहनो के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर में फर्जी पंच कर और फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें बेचते व प्रयोग में लाते थे।

एस पी सिटी ने बताया की उपरोक्त पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अन्य राज्यो राजस्थान , हरियाणा , दिल्ली ,आदि से बड़े वाहन व छोटे वाहनो को चोरी करना व उनके इंजन नम्बर व चैसिंस नम्बरो के साथ छेड छाड कर फर्जी नम्बर बनवा कर बेचने व प्रयोग में लगे हुए थे अभी इनका एक साथी देवेन्द्र शर्मा पुत्र श्रीचन्द निवासी मौ 0 दयालपुरम कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर फरार है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पकड़े गए शातिरों के कब्जे से बरामद वाहनों का विवरण।

1. टाटा ट्रक 2215 दस टायरा रजि0 संख्या UK08 CA.4206 ,

2. टाटा ट्रक 3118 बारह टायरा रजि 0 न 0 PB13 BF 0940 ,

3: बुलेरो पिकअप रंग सफेद रजि 0 न 0 PB 19 M1144 ,

4. टाटा ट्रक 3118 सी बारह टायरा रजि 0 न O PB 03 BE 8609,

5. टाटा ट्रक 2518 रजि 0 न O
UP 15ET 0938,

6. टाटा ट्रक 3518 सी बारह टायरा रजि 0 न O
UP 12 BT 3871,

7. ट्रक 3118 सी रजि 0 न 0
UP 12 BT 3947,

8. कार सेवरलेट सलोन , रंग लाल रजि 0 न O DLACAD 4995,

9. छोटा हाथी रंग सफेद टाटा ACE रजि 0 न 0
UP 2014759,

10.02 नीले डिब्बी मे 36 पंच नाजायज , 02 रेती , 04 रेगमाल , 01 हथौडी छोटी छटे , 01 हथौडी बडी , ग्राईन्डर , एक आरसी न ORJ09 GC2139,

◆ एसपी सिटी ने बताया की बरामद माल व् वाहनों की कीमत लगभग तीन करोड रूपये है।

पुलिस टीम जिसे सफलता मिली

1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान थाना नई मंडी मु.नगर
2. निरीक्षक अपराध सुशील कुमार थाना नई मंडी मु.नगर
3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक तपन जयन्त थाना नई मंडी मु.नगर,
उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिह कांस्टेविल प्रमोद कुमार, शोविन्द्र, हरवेन्द्र, सुशील कुमार, तरूणपाल,नरोत्तमसिह सिह आदि।

Related Articles

Back to top button