Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, एक आरोपी किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र उपकरण बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद पुलिस लगातार अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ लगी हुई जिसके चलते क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों, चोर, लुटेरों, शातिर अपराधियों एवं अवैध हथियार, हथियार बनाने व् बेचने आदि के क्रम में लगे लोगों की धर पकड़ अभियान के चलते खतौली पुलिस ने बीती देर रात्रि को क्षेत्र के लाला मुसद्दी के बाग के पास से अवैध हथियारों व् उपकर्णो सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास भारी मात्रा में बने अधबने अवैध हथियार तमंचे, बंदूकें एंव हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए है सीओ खतौली ने बताया की पकडा गया आरोपी पहले भी हथियार बनाने के काम में जेल जा चूका है आज पकड़े गए आरोपी से पूछ ताछ के बाद पुलिस उसे जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज थाना खतौली में हुई प्रेस वार्ता के दौरान सीओ खतौली आर के सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की बीती देर रात्रि को थाना प्रभारी खतौली को मुखबिर खास से सूचना मिली की क्षेत्र के जंगलों में अवैध असलाह फैक्ट्री चलाई जा रही है सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खतौली ने आलाधिकारियों को मामले से अवगत करा एक टीम का गठन करते हुए बताये गए स्थान पर दबिश दे डाली।

जहां पुलिस ने बताये गए स्थान लाला मुसद्दी के बाग़ से एक शातिर अपराधी को अवैध असलाह फैक्ट्री चलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और मोके से भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्र , शस्त्र बनाने के उपकरण भी जप्त कर पकड़े गए आरोपी को साथ लेकर थाने चले आये।

◆ जहां हुई पुलिस पूछ ताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र कय्यूम नि0 मौ0 इस्लामनगर थाना खतौली मु0नगर होना बताया 

◆ जिसके पास से अवैध असलाह जिसमे 02 देशी बन्दूक मय 01 खोखा कारतूस 12 बोर, 01 रायफल मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 08 तमंचे 12 बोर, 04 तमंचे अधबने

◆ 03 नाल 315 बोर 03 नाल 12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण 04 स्प्रिंग लोहे की , सिकन्जा लोहे का,

◆ 03 लोहा घिसने की रेती, 01 पंखा, 01 ड्रिल मशीन, 02 ट्रेगर गार्ड, 02 दो सुम्भी, 01 लोहे काटने की आरी,
01 लोहे की हथोडीआदि बरामद की गई।

सीओ खतौली आर के सिंह ने पत्रकारों को बताया की पकड़ा गया आरोपी पहले भी 2018 में थाना खतौली से ही अवैध असलाह बनाने के काम में जेल जा चूका है अभी इसके सम्वन्ध में आस पास के जनपदों से भी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button