खबर का असर : इंस्पेक्टर तक को देख लेना वाला प्रधान पद का उम्मीदवार गिरफ्तार, 2 दिनों से धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जहां प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं वही उत्तर प्रदेश में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव 15 अप्रैल को है, और प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण 19 अप्रैल को होने हैं। जहां पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपना जोर शोर से प्रचार प्रसार करने में लगे हैं वही जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है कि प्रधान बनने का खुमार प्रधान पद के उम्मीदवार पर ऐसा चढ़ा कि उसने भरी मीटिंग में इंस्पेक्टर तक को देख लेने की धमकी दे डाली। बता दे की धमकी भरी वीडियो पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार जमकर वायरल हो रही थी।
#Muzaffarnagar : नई मंडी थाने के बागोवाली में पंचायत चुनाव में प्रधान प्रत्याशी की गुंडागर्दी, प्रत्याशी ने पुलिस इंस्पेक्टर पर दिया बेतुका बयान, प्रधान बनने पर इंस्पेक्टरों को देखने की दी धमकी। @DmMuzaffarnagar @muzafarnagarpol @AbhishekYadIPS @jselvakumari @digsaharanpur
— खबर वाणी (@khabarvani) April 11, 2021
जिसका खबर वाणी न्यूज़ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया जिसके चलते मुजफ्फरनगर प्रशासन हरकत में आया और प्रधान पद के उम्मीदवार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
खबर वाणी के टि्वटर हैंडल पर खबर चलते ही पुलिस ने किया आरोपी को संबंधित मामलों सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल,
प्रधान पद के प्रत्याशी का पुलिस इंस्पेक्टर को लेकर गांव की मीटिंग में बयान भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। दबंग सैय्यद इखलाक गांव बागोवली प्रधान पद का प्रत्याशी है। दबंग प्रधान प्रत्याशी का दबंगई का भाषण वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो में प्रधान बनने पर प्रधान पद का उम्मीदवार ने पुलिस इंस्पेक्टरों को देख लेने तक की धमकी देे डाली। वहीं उक्त वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के चलते थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी प्रधान पद के उम्मीदवार की गिरफ्तारी की है।
◆ वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के आदेशानुसार ग्राम बागोवाली की वायरल वीडियों के सम्बन्ध में
थाना नई मण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर में दर्ज होने वाले मामले में उक्त आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं
● 1- CN-161/21 US-147,148,149,504,506,34,336,323,452,354,307,427 IPC बनाम प्रत्याशी सय्यद पुत्र इस्लाम
उपरोक्त सहित 11 नामजद एवं 10-15 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज।
● 2- CN-162/21 US-267,270,188,171च IPC प्रधान पद प्रत्याशी सय्यद पुत्र इस्लाम उपरोक्त सहित 13 नामजद एवं 10-15 अज्ञात।
पुलिस ने बताया की CO नई मंडी व थाना प्रभारी नई मंडी द्वारा गांव में जाकर कार्यवाही करते हुए प्रत्याशी के साथी व सपोर्टर 10 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने पर पूछताछ हेतु लाया गया है जबकि आरोपी प्रधान पद प्रत्याशी ग्राम से फरार हो गया था जिसे भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारीयों ने बताया की आरोपी प्रधान पद प्रत्याशी के विरुद्ध अपराधिक इतिहास एवं कानून के उलंघन करने के मामले को देखते हुए साथ ही साथ उसके इतिहास को देखते हुए थाना मंडी पर उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जायेगी। आज उक्त आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरुद्ध सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा जायेगा।