Breaking Newsउत्तरप्रदेश

वार्ड 42 से जिला पंचायत उम्मीदवार ने 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाकर निकाला रोड शो, पुलिस बनी अनजान

भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई दिग्गज रहे शामिल, भाजपा नेताओं द्वारा जमकर किया आचार संहिता का उल्लंघन, वीडियो शोशल मिडिया पर हुआ वायरल

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर जहां तमाम प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं तो वही आचार संहिता का भी यहां खुला उल्लंघन किया जा रहा है, कहीं कोई प्रत्याशी नाच गाने करा रहे हैं, तो कहीं कोई प्रत्याशी इंस्पेक्टरों तक को देख लेने की धमकी दे रहे हैं, तो कहीं कोई प्रत्याशी छोटे-छोटे बच्चों को अपने नाम की टी-शर्ट पहना कर आचार संहिता सहित कोरोना प्रोटोकॉल तक का खुला उल्लंघन कर रहे हैं, वहीं इन सबके बीच एक प्रत्याशी ने तो सारी हदें ही पार कर दी। आज करीब 2 दर्जन से अधिक हूटर लगी गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो निकालकर इन महाशय ने आचार संहिता का उल्लंघन तो कर ही दिया है वहीं कार्यकर्ताओं को गाड़ियों से बाहर तक लटकवाकर स्टंट बाजी भी करते दिखाई दिए, मजे की बात ये रही की इस रोड शो में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए, यूं तो आचार संहिता सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना प्रोटोकॉल के नियम आम आदमी से लेकर तमाम नेताओं तक लागू होते हैं लेकिन यहां भाजपाइयों के लिए शायद ही कोई नियम कानून बना ही नही हो, तभी तो सबकुछ जानकर भी ये नेता जी अनजान बने घूम रहे है।

दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के भोपा थाना क्षेत्र के ज़िला पँचायत वार्ड 42 का बताया जा रहा है जहां आज कसबे में भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ.वीरपाल निर्वाल ने क्षेत्र के कई ग्रामों में जनसम्पर्क अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक हूटर लगी गाड़ियों के काफिले से विशाल रोड शो निकाला।

इस रोड शो के दौरान जहां भारी संख्या में कारों का काफिला घुमा तो वहीं इस काफिले में भारी भीड़ भी देखने को मिली है यहां वार्ड 42 के प्रतियाशी खुद तो गाड़ी के ऊपर खड़े ही थे जबकि उनके समर्थक भी गाड़ियों के अंदर और गाड़ियों के बाहर दोनों साइडों में ऐसे लटक रहे थे मानो जैसे कोई बड़ा बाहुबली रोड शो निकाल रहा हो।

बात अगर जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों की सख्ती की करें तो यहाँ जिले के दोनों आला अधिकारियों एसएसपी और डीएम ने अच्छे अच्छो को कानून का पाठ और आचार संहिता के उलंघन सहित कोरोनो प्रोटोकॉल के नियम समझा दिए है लेकिन इस रोड शो में आप साफ साफ देख सकते है की किस कदर आचार संहिता का उलंघन, कोरोना प्रोटोकॉल, वी आई पी कल्चर अपना नियमो की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा दी गईं है बड़ा सवाल जब खुद सत्तासीन नेतागण इस तरह कानून का खुले आम मखोल उड़ाएंगे तो फिर आखिर दूसरे क्यों नही??

यह रोड शो थाना भोपा क्षेत्र के भोपा,कादीपुर,बेहड़ा थ्रू,माजरा, धीराहेड़ी, निरगाजनी, बेलड़ा, अथाई, युसुफपुर, किशनपुर, करहेड़ा, मलपुरा, रुड़कली, पटोली से होकर वापस भोपा में ही समाप्त हुआ।

इस रोड शो में पूर्व विधायक अशोक कंसल,अमित राठी, अनिल राठी प्रमुख, राजीव गर्ग, वेदवीर सिंह, सतनाम नायक मण्डल अध्यक्ष भोपा, डॉ.वीरपाल सहरावत मण्डल अध्यक्ष शुकतीर्थ, जोगेन्द्र वर्मा, प्रदीप निर्वाल, सुरेन्द्र सिंह, विजय राठी, महरबान सिद्दीकी, नीटू सहरावत, संजय कौरी, रविन्द्र सिंह, डॉ.महकार सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, योगेश गुर्जर, अरुण पाल, चौ.बृजवीर सिंह भोकरहेड़ी, आशीष निर्वाल, पँ.रामकुमार शर्मा आदि सैंकड़ों लोग शामिल रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button