पंचायत चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री के गांव में संघर्ष, गांव में भारी पुलिस फोर्स की गई तैनात
पीड़ित के पलायन पर केंद्रीय मंत्री से मीडिया सवाल किया तो मंत्री जी मिडिया को कह डाला की क्यों ऊँगली डालकर जूस निकालना चाहते हो

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनाव को लेकर बीते दिन की तनातनी के बाद आज फिर संघर्ष, मु0 नगर सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के ग्रह क्षेत्र(गांव क्षेत्र) कुटबा- कुटबी में प्रधानी को लेकर सुबह सवेरे दो पक्षों में जमकर हुआ संघर्ष खूब चले लाठी डंडे, संघर्ष के चलते कई लोग हल्के फुल्के घायल भी हुए, पीड़ित परिवार ने अपने घरों में लगाया पलायन का पोस्टर उधर सांसद के गांव में संघर्ष की सूचना मिलते ही पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया।
और आनन – फानन में ही थाना शाहपुर पुलिस के साथ ही सीओ बुढ़ाना, एस डी एम सहित भारी फ़ोर्स मोके पर पहुंची,फ़ोर्स ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।
और अहतिहातन भारी फ़ोर्स गांव में की गई तैनात, तो वहीं मामले को लेकर दोपहर बाद गांव में एक पंचायत भी हुई जिसमे भाकियू रास्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचे तो वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भी जहां दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया गया।
दरअसल पूरी मामला जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबा -कुटबी का है जहाँ पंचायत चुनाव को लेकर आज दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए जिनमे लाठी डंडों के साथ हथियार भी चलने की बात समने आई है इनमें एक पक्ष केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के परिवार से जुडा बताया जा रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष गांव का ही बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है की झगड़े की सूचना पाकर आनन फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों के सामने भी हथियार लहराए गए लेकिन पुलिस ने कुछ नही किया जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना मिलने पर भाकियू के रास्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व् केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भी गांव में पहुंचे जिसमे दोपहर बाद देर शाम हुई पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान तथा भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बताया जा रहा है की इस संवेदनशील गांव में खुद डीएम और एसएसपी ने कल पहुंचकर लोगों से शांति की अपील भी की थी।
कल भी दो गुटों में कहासुनी हुई थी बताया जाता है कि आज सुबह फिर दोनों गुट आमने सामने आ गए। उघर, इस पूरे प्रकरण को लेकर आज देर शाम कुटबी में पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान व भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित बडी संख्या में लोग शामिल हुए।
पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई, जिसके बाद पूरा मामला शांत हो गया फ़िलहाल सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है।
नॉट पीड़ित परिवार द्वारा घर पर पलायन के सम्वन्ध में पर्चा चस्पा किये जाने को लेकर जब मिडिया ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से सवाल पूछा तो उन्होंने मिडिया को कह डाला की क्यों ऊँगली डालकर जूस निकालना चाहते हो।