DM साहब आपके जिले में बीड़ी-सिगरेट,पान मसाला व गुटखा तंबाकू उत्पादों पर जोरशोर से हो रही कालाबाजारी, दुकानदार वसूल रहे दोगुनी कीमत

खबर वाणी सवांददाता
गाजियाबाद। दिल्ली में लगे 6 दिन के लोक डाउन के बाद गाजियाबाद जनपद की तमाम छोटी बड़ी दुकानों पर तंबाकू उत्पाद दोगुने दामों में बेचा जा रहा है बात करें शहर की तो गाजियाबाद शहर के अंदर पान मसाला पंद्रह बीस में बेचना शुरू हो गया है बीड़ी- सिगरेट गुटखे पान मसाला आदि तंबाकू उत्पाद छोटी बड़ी दुकानों में मैक्सिमम रेट से दोगुना वसूला जा रहा है।
बता दे कि छोटे बड़े फुटकर रिटेलर्स दुकानदारों का कहना है कि थोक विक्रेता ने दाम काफी बढ़ा दिए है। जिसके चलते हमे भी दोगुना दामो में बेचना पढ़ रहा है।
बता दें कि कुछ दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते तंबाकू उत्पाद पर बैन लगा दिया गया था जिसकी वजह से लोगों ने बीड़ी सिगरेट गुटखे और अन्य तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी जमकर की थी।
इस बार भी बड़े पैमाने पर थोक विक्रेता और रिटेलर्स अपने यहां सारा माल रोक कर बैठ गए हैं। जिस वजह से छोटे दुकानदारों को महंगे रेटों में माल खरीदना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि जहां बिक भी रहा है वहां दोगुने दामों पर बेचा जा रहा है। स्थानीय प्रसाशन ने ना कोई लगाम इन पर पहले लगाई थी और ना ही अब ऐसी कोई कोशिश दिख रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी से जब इस सम्बंध में बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिला।
प्रसाशन के किसी भी अधिकारी के पास इसका कोई जबाब नहीं है। कौन अधिकारी है जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। प्रसाशन के साथ साथ व्यापारियों को भी सोचना होगा कि इसीलिए ऑनलाइन कम्पनियाँ सफल हुई है। क्योंकि कम गुणवत्ता और मुनाफाखोरी की आदत से स्थानिय व्यापारियों ने अपना भरोसा खो दिया है।