Breaking Newsउत्तरप्रदेश

59 घंटो का लॉकडाउन के दूसरे दिन लोगों की आवाजाही हुई शुरू, पुलिस रही नदारद

जनपद में कोरोना के बढ़ते कदमो से भी अनजान बने है नगर वासी, दिन प्रति दिन हो रहीं मौतों से भी नही ले रहे है सबक

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश निर्देशों के बाद जहां प्रदेश भर में 59 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया था, तो वहीं आज मुजफ्फरनगर में 59 घंटे के लोक डाउन के दूसरे दिन नगर वासियों की आवाजाही सड़कों पर देखने को मिली, जिन्हें रोकने के लिए हर चौक चौराहों पर कोई भी पुलिसकर्मी नजर तक नहीं आया।

यही नहीं आला अधिकारी भी आज सड़कों पर गुजरते नहीं दिखाई दिए मुजफ्फरनगर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या जहां बढ़ती जा रही है तो आये दिन इससे होने वाली मौतों का भी आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा बावजूद इसके नगर वासी अपने घरों में थमने का नाम नही ले पा रहे है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां शासन के आदेश निर्देशों के बाद कोरोना के बढ़ते कदमों को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम से शनिवार, रविवार को 59 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया था जिसको सोमवार प्रातः7 बजे तक निरन्तर जारी रखने के जिला प्रशासन के दावे थे।

बीते दिन जहां शनिवार को इसका कड़ाई से पालन भी कराया गया लेकिन आज रविवार की सुबह सवेरे सड़कों पर लोगों की आवाजाही खुलेआम देखी गई यही नहीं शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस की बैरिकेट्स तो लगी देखी गई मगर यहां पुलिस दूर दूर तक नजर नही आई।

जिसका फायदा उठाकर तमाम शहर वासी दुपहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों में सवार होकर खुलेआम कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाते देखे गए।

बात अगर जिले के आलाधिकारियों की करें तो आज वे भी सड़कों पर कहीं भी दिखाई नही दिए तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है किस तरह लोग 59 घन्टे के लोक डाउन की खुले आम धज्जियाँ उड़ाते दिख रहे है तो वहीं स्थानीय पुलिस चैन की नींद सो रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button