Breaking Newsउत्तरप्रदेश

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट बनी, पीड़ित महिलाओं की आवाज

खबर वाणी सवांददाता

मुज़फ्फरनगर। क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में नगर की उचित दर विक्रेता कोटेदार महिलाओं ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम प्रसासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन कोटेदार पीड़ित महिलाओ ने किया आग्रह 2018 में गलत तरीके से लगे मुकदमे एफ0 आई0 आर0 समाप्त कर महिला उचित दर विक्रेता की दुकानें बहाल की जाए महिला कोटेदारों में कुछ महिलाएं वृद्ध कुछ महिलाएं विधवा है महोदय ऐसी स्थिति में बहुत परेशान हैं।

महोदय एफआईआर निरस्तीकरण निलंबन जैसी कारवाही आपके परदेस में 43 जिलों में 2018 में की गई है जिनमें से कुछ जिले इलाहाबाद कानपुर कासगंज मिर्जापुर गाजियाबाद मुरादाबाद मंडल में दुकानें बहाल करने के लिए अलग-अलग आदेश पारित किए गए हैं। परंतु हम मुजफ्फरनगर की महिला कोटेदारों के लिए दुकान बहाल करने के लिए कोई उचित निर्णय आदेश नहीं दिया गया है ऐसी स्थिति में सभी कोटेदार महिलाएं अत्यधिक आहत हैं हम कोटेदार महिलाओ का मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न हो रहा है।

मुज़्ज़फ्फरनगर महिला कोटेदारों की आपसे प्रार्थना है कि हमारी ऐसी विकट परिस्थिति में हमारे परिवार एवं हम सभी महिलाओं पर विशेष अनुकंपा करने की कृपा करें वह निर्दोष महिला कोटेदारों पर हुई एफ0 आई0 आर0 एवं अन्य मुकदमे समाप्त कर महिला दुकानदारो की दुकान बहाल करे। उपस्थित क्रांतिकारी शालू सैनी नेहा गोयल श्यामलता उषा तायल नीतू रानी इंदु रानी सरोज बाला अन्य साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button