Breaking Newsउत्तरप्रदेश

कोरोना के चलते शहर के मंदिरों में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं, मन्दिर पुजारी ही करेंगे पूजा अर्चना, पंडित राजीव पराश्रर

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में अर्चक पुरोहित संघ ने मंदिरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है कि कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में अब बाहरी लोगों का प्रवेश बंद रहेगा और केवल मन्दिर पुजारी ही पूजा कार्य करेंगे।

पंडित राजीव पराशर ने जानकारी देते हुए बताया की अर्चक पुरोहित संघ् मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से ये निर्णय लिया गया है की कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए।

जनपद के समस्त मंदिरो को पूर्ण रूप से बंद रखा जाये और अगर खुलते भी हैं तो केवल मन्दिर के पुजारी ही मन्दिर में सुबह – शाम को आरती पूजा करके उसको बंद कर दें।

पंडित जी के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का मन्दिर में प्रवेश न हो और जनपद के सभी श्रध्दालुओं एवं मन्दिर कमेटियों से ये निवेदन किया है कि वो इसमें पूर्ण रूप से सहयोग करें।

और अपने घर में ही रहकर पूजा आरती कर लें क्योंकि अगर जिंदा रहेंगें तो आगे भविष्य में पूजा पाठ फिर कर लेंगे।

ईश्वर ये नहीं कहते की अपने प्राणों को संकट में डालकर उनकी पूजा की जाये इस परिस्थिति में सब माफ है। पहले अपने आप को और अपनों को बचायें ईश्वर इस संकट की घड़ी में सबकी रक्षा करें।

Related Articles

Back to top button