Breaking Newsउत्तरप्रदेश

36 लाख की बैटरी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से अवैध असलाह कारतूस खोके सहित कार बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो टावरों की बैटरी चुराकर अंतरराज्य स्तर पर बेचने के गोरखधंधे में लगे हुए थे, हालांकि पकड़े गए बदमाशों के कुछ साथी भी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।

पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 36 लाख रुपए कीमत के चोरी किए बैटरे, अवैध असलेह, कारतूस ,खोके सहित एक कार भी पुलिस ने बरामद की है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बैटरी चोर जनपद सहित आसपास के जनपदों से भी बैटरियां चोरी कर दिल्ली में बेच दिया करते थे।

दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के बुढ़ाना कोतवाली का है जहां आज हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की बुढ़ाना क्षेत्र एंव खतौली क्षेत्र सहित जनपद में लगे अनियंत्रित स्थानों पर लगे मोबाईल टावरों से बैटरियां चोरी होने की घटनाये एंव शिकायते काफी समय से मिल रहीं थी जिसको गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा टीमे गठित कर इसके खुलासे के लिए लगाया गया था जिसमे थाना बुढ़ाना एँव सर्विलांस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान ऐसे चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की बड़ी संख्या में बैटरियां एंव बैटरे बरामद किये गए हैं साथ ही साथ एक कार जिसमे पकड़े गए सभी आरोपी सवार होकर चोरी की घटना को कारित किया करते थे यहीं नही पकड़े गए शातिर बदमाशों के पास से अवैध अस्लेह कारतूस, खोके भी बरामद किये गए हैं।
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ क्षेत्र के ग्राम बडकला तिराहा कुरथल के पास चौकी बायवाला क्षेत्र में हुई है।

●पकड़े गए शातिर बदमाशों के नाम पते।

●1- जावेद उर्फ नावेद पुत्र इलियास निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

●2- शोएब उर्फ अण्डा पुत्र नाजिम निवासी गली नं0 7 मजीद नगर लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

●3- फैजान पुत्र महमूद निवासी नई कालोनी मजीद नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

●4- शाजिद पुत्र साबिर निवासी मौ0 सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर।

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी का विवरण

●1- 02 तमंचे मय 02 खोखा व् 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

●2- 01 मस्कट मय 01 खोखा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

●3- 01 चाकू 01 सेन्ट्रो कार रंग सफेद बिना नम्बर, मोबाइल टावर की 146 बैटरी सेल व् 4 साधारण बैटरे।

एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पकड़े गए बदमाशों के बारे में बताया की गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बुढाना मु0नगर पर लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही।

Tags

Related Articles

Back to top button