Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

तार जलाकर फैलाया जा रहा प्रदूषण, बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में हो रही परेशानी

खबर वाणी सवांददाता

ग़ाज़ियाबाद। जनपद में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान वायु गुणवत्ता में काफी सुधार आया था। लेकिन एक बार फिर से ग़ाज़ियाबाद जिले में वायु प्रदूषण स्तर को बढ़ावा देने के लिए टीला मोड़ थाना क्षेत्र फर्रुखनगर इलाके में घरों की छत पर तार जलाकर प्रदूषण स्तर बढ़ने का काम किया जा रहा है।

सूत्र बताते है कि फर्रुखनगर इलाके के कई घरों में दिन निकलते ही घरों की छतों पर तार जलाने का काम शुरू किया जाता है। प्रशासन की बड़ी लापरवाही से के चलते जनपद की हवाओ में तार जलाकर जहर घोलने का काम किया जा रहा है।

खबर वाणी ने इस मामले में ट्वीट कर के प्रशासन को बढ़ते प्रदूषण के लिए अवगत कराया था। अब देखना है कि जिला प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखता है, क्या जनपद में प्रदूषण स्तर बढ़ने वालो पर की जाएगी कार्रवाई या जिले में ऐसे ही हवाओ में जहर घोलने का काम जारी रहेगा।

Tags

Related Articles

Back to top button