Breaking Newsउत्तरप्रदेश

तीन लोगो ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामंकन, एक का हुआ निरस्त, जिला कलेक्ट्रेट में रही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद  में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आज तीन नामांकन किए गए। जिसमें भाजपा से वीरपाल निरवाल, विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सत्येंद्र बालियान और आजाद समाज पार्टी की जिला पंचायत सदस्य तहसीन बानो ने नामांकन किया,जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसीन बानो का नामांकन विभिन्न कमियां पाने जाने के कारण निरस्त कर दिया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का आज से बिगुल बज गया है, जनपद में विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सतेंद्र बालियान ने आज अपना नामांकन किया है। तो वहीं भाजपा से डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने अपना नामंकन किया है।

आपको बता दें कि सत्येंद्र बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान के तेहरे ( ताऊ के लड़के) भाई हैं। नामांकन करने के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान ने कहा कि हमने नामांकन किया है और वह सही पाया गया है।

बीजेपी का अध्यक्ष प्रत्याशी स्वयं बईमाने से जीता है, जनता की भावनाओं की अनदेखी हो रही है, बीजेपी अपनी सोच राष्ट्रवादी बताती है और हारे हुए को अध्यक्ष बनाना चाहती है।

लोगों पर जबरदस्ती दबाव डाल रहे हैं जो गलत है, अब धींगा मस्ती से हम निपटेगे, हम किसी से कमजोर नहीं है।

इस मौके पर कलेक्ट्रेट में विपक्ष के संयुक्त अध्यक्ष प्रत्याशी के साथ सभी विपक्षी दलों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

जिनमे मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, गुफरान काजमी, जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

तो वहीं भाजपा प्रतियाशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल खेमे में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी सहित कई भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button