Breaking Newsउत्तरप्रदेश

तेज रफ़्तार का दिखा कहर, ट्रक – बाईक की भिड़ंत में दो लोगो की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, तीसरा अस्पताल में भर्ती

एक ही बाइक पर सवार तीन नव युवक फैक्ट्री से अपना काम निपटा कस्बे में सामान लेने जा रहे थे

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली स्थित भँगेला चेक पोस्ट पर तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ट्रक चालक ने मोके से ट्रक को भगाने का प्रयास किया मगर काफी दूर चलने पर राहगीरों की मदद से पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है हालाँकि उसका चालक मोके से फरार हो गया बताया जा रहा है की नेशनल हाईवे 58 पर स्थित भंगेला चैक पोस्ट के पास से तीन युवक एक बाईक पर सवार होकर खतौली कसबे में कुछ सामान खरीदने जा रहे थे की खतौली कट के पास तीज रफ़्तार ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में लेकर घम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसमे दो की मौत हो गई तो वहीं तीसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा खतौली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 के भंगेला चैक पोस्ट के बेहद नजदीक का बताया जा रहा है जहां आज देर रात्रि में एक बाईक पर सवार तीन नवयुवक कुछ सामान लाने के उद्देश्य से कसबे के मुख्य बाजार जाने को निकले।

जेसे ही इनकी बाईक खतौली कट के नजदीक पहुंची तभी अचानक पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने बाईक स्वार तीनो नवयुवक गम्भीर रूप से घायल हो गए हादसे के दौरान ट्रक चालक ने मोके से भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने राहगीरों की मदद लेकर ट्रक को कब्जा लिया जबकि उसका चालक मोके से फरार हो गया है।

उधर तीनो घायलों को किसी तरह राहगीरों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों – सोनू पुत्र राजपाल उम्र 23 वर्ष निवासी मेहबरा पिसावा जनपद अलीगढ़ यूपी,
और रामू पुत्र जगत सिंह भदौरिया उम्र 25 वर्षीय निवासी गांव गमरी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर यूपी ,को मृत घोषित करते हुए तीसरे घायल युवक श्याम लाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव भबीसा थाना कांधला जिला शामली को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।

Tags

Related Articles

Back to top button