युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, नल पर पानी पीने के विवाद में की हत्या
इलाके में फैली सनसनी, आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हड़कंप मच गया जब मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जोहरा में नल पर पानी पीने के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा 21 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक की शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जोहरा का है जहां देर शाम 21 वर्षीय युवक विनय पुत्र धन सिंह सैनी की गांव के ही एक ही परिवार के व्यक्तियों ने पानी पीने के दौरान पानी के छींटे लगने पर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
पानी पीने के दौरान विनय और अन्य व्यक्तियों के साथ विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने विनय पर चाकू से हमला कर दिया आरोपी तब तक विनय पर चाकू से प्रहार करते रहे जब तक विनय ने दम नहीं तोड़ दिया और आरोपी मोके से फरार हो गए।
उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ खतौली राकेश कुमार भी मौके पर दल बल के साथ पहुंच गए खून से लथपथ विनय को पुलिस द्वारा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस ने इस मामले में कई युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।