बिजली ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा लाईन मेन बुरी तरह झुलसा, गंभीरता के चलते मेरठ किया रेफर

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने विद्युत विभाग का लाइनमैन ट्रांसफार्मर ठीक करते समय विद्युत करंट की चपेट में आकर हुआ गंभीर रूप से घायल, जिसे गंभीर हालत के चलते मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, बता दें दिनों दिन विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आती जा रही है जिसका खामियाजा सीधे तौर पर लाइनमैनो को ही भुगतना पड़ रहा है।
https://youtube.com/shorts/tLbq-SdQN_A?feature=share
बताया जा रहा है कि लाइनमैन शटडाउन लेकर विद्युत ट्रांसफार्मर को ठीक करने और लाइन में फाल्ट ठीक करने विद्युत पोल पर चढ़ा था कि अचानक विधुत करेंट की चपेट में आ गया आस पास के ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस को सूचित कर घायल लाईन मेन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां से उसे गम्भीरता के चलते मेरठ हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है घायल लाईन मेन का नाम राजू उर्फ़ राजकुमार बताया जा रहा है जोकि थाना बुढ़ाना अंतर्गत गांव कुरथल बिजली घर पर तैनात बताया जा रहा है।




